विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2018

दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर आज यात्रियों को हो सकती है परेशानी, जानें क्‍यों

अधिकारियों ने बताया कि दिन में साढ़े 12 बजे से दो घंटे के लिए रख-रखाव का कार्य होगा. डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ब्लू लाइन के यमुना बैंक और वैशाली मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा रविवार को दो घंटे के लिए सिंगल लाइन पर चलेगी.’’

दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर आज यात्रियों को हो सकती है परेशानी, जानें क्‍यों
दिल्‍ली मेट्रो (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: यमुना बैंक और वैशाली मेट्रो स्टेशनों के बीच 8.7 किलोमीटर मार्ग पर ट्रेन सेवा मरम्मत कार्यों के कारण रविवार दोपहर दो घंटे के लिए प्रभावित होगी.

CM फडणवीस बोले, मुंबई के परिवहन में वर्ष 2022 तक आएगा बड़ा बदलाव, बदल जाएगा आवागमन का पूरा नक्शा

अधिकारियों ने बताया कि दिन में साढ़े 12 बजे से दो घंटे के लिए रख-रखाव का कार्य होगा. डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ब्लू लाइन के यमुना बैंक और वैशाली मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा रविवार को दो घंटे के लिए सिंगल लाइन पर चलेगी.’’

बयान में कहा गया कि मरम्मत का काम दिन में कम व्यस्तता वाले समय साढ़े 12 बजे से ढाई बजे तक इस खंड (यमुना बैंक से वैशाली) की डाउन लाइन पर होगा. (इनपुट भाषा से)

VIDEO: मुंबई मेट्रो ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया सिक्योरिटी ऐप
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com