विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2016

दिल्ली : एमसीडी स्कूल के शिक्षक ने पांचवी कक्षा की छात्रा से की छेड़छाड़

दिल्ली : एमसीडी स्कूल के शिक्षक ने पांचवी कक्षा की छात्रा से की छेड़छाड़
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिकायत करने का प्रयास करने पर लड़की के पिता को पीटा
अध्यापक मनोज राठी के खिलाफ प्रकरण दर्ज
अमन विहार के किरारी में एमसीडी स्कूल में हुई घटना
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में एमसीडी के एक स्कूल के अध्यापक ने पांचवी कक्षा की एक छात्रा से कथित रूप से छेड़छाड़ की. जब लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया तो आरोपी और उसके साथियों ने लड़की के पिता के साथ मारपीट की.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा ‘‘अमन विहार के किरारी में एमसीडी स्कूल में पढ़ने वाली एक 13 वर्षीय लड़की के साथ आरोपी अध्यापक मनोज राठी ने शनिवार को कथित रूप से छेड़छाड़ की. आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पोस्को कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.’’ पुलिस ने कहा कि स्कूल से लौटने के बाद लड़की ने अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया जिसके बाद उसके पिता स्कूल के अधिकारियों से इसकी शिकायत करने के लिए सोमवार को स्कूल गए थे. हालांकि आरोपी और उसके सहकर्मियों द्वारा कथित रूप से लड़की के पिता के साथ मारपीट की गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, अमन विहार, एमसीडी स्कूल, पांचवी की छात्रा से छेड़छाड़, प्रकरण दर्ज, पिता की पिटाई, Delhi, Aman Vihar, MCD School, Teasing, Fifth Standard Girl Student, FIR Filled