विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

दिल्ली : वसंत कुंज में लूटे गए 900 आईफोन बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : वसंत कुंज में लूटे गए 900 आईफोन बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
बरामद 900 आईफोन सेट.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को वसंत कुंज इलाके से लूटे गए एक हजार आईफोन में से 900 आईफोन बरामद कर लिए हैं और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद किए गए आईफोन की कीमत 2.25 करोड़ है.

पुलिस के मुताबिक सूचना मिली की कलम सिंह नाम का एक शख्स कैंटर में करीब 1000 आईफोन 5-एस सीरीज के मोबाइल फोन लेकर ओखला से द्वारका की एक कार्गो कंपनी में जा रहा था. रजोकरी फ्लाईओवर के पास उसे ईको कार में सवार कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर कैंटर के साथ अगवा कर लिया. बाद में बदमाशों ने आईफोन से भरा कैंटर लूटने के बाद ड्राइवर को द्वारका अंडरपास के पास सुनसान इलाके में फेंक दिया.
 
घायल ड्राइवर कलम सिंह.

पुलिस के मुताबिक आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि कैंटर वसंत कुंज की तरफ आया है. जब कैंटर के मालिक मलखान सिंह से पूछताछ हुई तो पता चला कि करीब दो हफ्ते पहले दो ड्राइवरों भोला और प्रदीप ने नौकरी छोड़ी थी. जांच में पता चला कि घटना वाले दिन इन दोनों ने भी वही रास्ता लिया था.

14 सितंबर को एक सूचना के आधार पर महिपालपुर के मेहताब आलम और उसके दोस्त अरमान को पकड़ा गया और उनके पास से 900 आईफोन बरामद किए गए. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वारदात में उनके साथ तीन अन्य लोग शामिल थे. उनके नाम भोला, प्रदीप और जितेंद्र हैं. इन तीनों की तलाश जारी है. आरोपी जिस ईको कार से आए थे उसे भी बरामद कर लिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com