
बरामद 900 आईफोन सेट.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक हजार आईफोन 5-एस लूटे गए थे
बरामद किए गए आईफोन सेटों की कीमत 2.25 करोड़
तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली की कलम सिंह नाम का एक शख्स कैंटर में करीब 1000 आईफोन 5-एस सीरीज के मोबाइल फोन लेकर ओखला से द्वारका की एक कार्गो कंपनी में जा रहा था. रजोकरी फ्लाईओवर के पास उसे ईको कार में सवार कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर कैंटर के साथ अगवा कर लिया. बाद में बदमाशों ने आईफोन से भरा कैंटर लूटने के बाद ड्राइवर को द्वारका अंडरपास के पास सुनसान इलाके में फेंक दिया.

पुलिस के मुताबिक आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि कैंटर वसंत कुंज की तरफ आया है. जब कैंटर के मालिक मलखान सिंह से पूछताछ हुई तो पता चला कि करीब दो हफ्ते पहले दो ड्राइवरों भोला और प्रदीप ने नौकरी छोड़ी थी. जांच में पता चला कि घटना वाले दिन इन दोनों ने भी वही रास्ता लिया था.
14 सितंबर को एक सूचना के आधार पर महिपालपुर के मेहताब आलम और उसके दोस्त अरमान को पकड़ा गया और उनके पास से 900 आईफोन बरामद किए गए. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वारदात में उनके साथ तीन अन्य लोग शामिल थे. उनके नाम भोला, प्रदीप और जितेंद्र हैं. इन तीनों की तलाश जारी है. आरोपी जिस ईको कार से आए थे उसे भी बरामद कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, दिल्ली पुलिस, 1000 आईफोन 5-एस की लूट, 900 आईफोन बरामद, दो गिरफ्तार, Delhi, Delhi Police, Vasant Kunj, Loot, I Phone 5-S, Recovered 900 Mobile Phone, 2 Arrested