विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

LG ने दिल्ली के दो अधिकारियों को किया निलंबित, मामला CBI को भेजा

LG ने दिल्ली के दो अधिकारियों को किया निलंबित, मामला CBI को भेजा
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पूर्व एसओडी एनके सिंह और एक अन्य अधिकारी को डीयूएसआईबी के लिए नीयत भूमि को कथित तौर पर निजी पक्ष को सौंपने को लेकर निलंबित कर दिया है.

फिलहाल एडीएम (दक्षिण-पूर्व) के तौर पर तैनात सिंह और एसडीएम (मॉडल टाउन) अमित कुमार पमासी को निलंबित किया गया है. एडीएम (उत्तर) केसी सुरेंद्र को भी गृह मंत्रालय द्वारा निलंबित रखने की सिफारिश की गई है.

एक सूत्र ने बताया कि एनके सिंह ने भलस्वा में प्रमुख भूमि को निजी व्यक्तियों को सौंपने का एक अवैध आदेश पारित किया था, जिसका अधिग्रहण दिल्ली शहरी आश्रय विकास बोर्ड के लिए किया गया था.

सूत्र ने बताया कि मामले को आगे की जांच के लिए तुरंत सीबीआई के हवाले किया जा रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com