मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने शुक्रवार की शाम को एक फैक्स भेजकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तुरंत दिल्ली आने को कहा. उप राज्यपाल ने डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे में दिल्ली को उनकी जरूरत है. मनीष इस समय शिक्षा विभाग से जुड़े एक टूर पर फिनलैंड की यात्रा पर हैं.
एलजी हाउस के सूत्रों की मानें तो मनीष को भेजे गए फैक्स में कहा गया कि नियम के हिसाब से अगर मुख्यमंत्री छुट्टी पर हैं तो कैबिनेट के फैसलों और फाइलों में हस्ताक्षर का काम डिप्टी सीएम का है लेकिन डिप्टी सीएम खुद फिनलैंड में हैं और उन्होंने किसी मंत्री को फाइलों में हस्ताक्षर करने या कैबिनेट के फैसले लेने के लिए अधिकृत नहीं किया है. जबकि दिल्ली डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बुरी तरह जूझ रही है.
फैक्स के माध्यम से एलजी ने मनीष का फिनलैंड का सरकारी दौरा भी रद्द कर दिया है. अब देखना होगा कि मनीष एलजी का आदेश मानते हैं या नहीं. शुक्रवार को मनीष की फिनलैंड यात्रा की कई तस्वीरें वायरल भी हुईं.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एलजी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि दिल्ली डेंगू और चिकनगुनिया से जूझ रही है और दिल्ली के बॉस अमेरिका में हैं. मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद एलजी को भी अमेरिका से लौटना पड़ा था.
एलजी हाउस के सूत्रों की मानें तो मनीष को भेजे गए फैक्स में कहा गया कि नियम के हिसाब से अगर मुख्यमंत्री छुट्टी पर हैं तो कैबिनेट के फैसलों और फाइलों में हस्ताक्षर का काम डिप्टी सीएम का है लेकिन डिप्टी सीएम खुद फिनलैंड में हैं और उन्होंने किसी मंत्री को फाइलों में हस्ताक्षर करने या कैबिनेट के फैसले लेने के लिए अधिकृत नहीं किया है. जबकि दिल्ली डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बुरी तरह जूझ रही है.
If you have the guts, show these pictures and tell the country what I am doing in Finland for the last 3 days 4/n pic.twitter.com/fXt7KkZHex
— Education Minister (@Minister_Edu) September 16, 2016
फैक्स के माध्यम से एलजी ने मनीष का फिनलैंड का सरकारी दौरा भी रद्द कर दिया है. अब देखना होगा कि मनीष एलजी का आदेश मानते हैं या नहीं. शुक्रवार को मनीष की फिनलैंड यात्रा की कई तस्वीरें वायरल भी हुईं.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एलजी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि दिल्ली डेंगू और चिकनगुनिया से जूझ रही है और दिल्ली के बॉस अमेरिका में हैं. मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद एलजी को भी अमेरिका से लौटना पड़ा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं