विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

केजरीवाल सरकार के 'अवैध फैसलों' को पलटने की प्रक्रिया में हैं नजीब जंग

केजरीवाल सरकार के 'अवैध फैसलों' को पलटने की प्रक्रिया में हैं नजीब जंग
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने चीजें स्पष्ट हो गई होंगी. जंग ने जोर देकर कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की ओर से लिए गए 'अवैध फैसलों' को पलटने की प्रक्रिया में है .

जंग ने केजरीवाल की ओर से बार-बार किए जाने वाले इस दावे को खारिज कर दिया कि उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आप' की प्रशासन संबंधी पहलों को रोकने की कोशिश की है. उप-राज्यपाल ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री तो सारे देश को देखते हैं, फिर वह ऐसा क्यों करेंगे.

उप-राज्यपाल ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने खुले तौर पर पूछा है कि जब 'आप' सरकार को प्रचंड बहुमत मिला है, तो दिल्ली के मतदाताओं के वोट की अहमियत आधी क्यों होगी. लेकिन यह उनकी व्याख्या है. उम्मीद है कि अब उन्हें चीजें स्पष्ट हो गई होंगी.'

जंग ने कहा, 'लेकिन बदकिस्मती से मेरी जानकारी के बगैर अवैध फैसले लिए गए. उच्च न्यायालय के फैसले के बाद फिर मैंने अधिकारियों को चीजें दुरुस्त करने को कहा. अब तक मुझे करीब 250 फाइलें मिली हैं. अब जब अदालत ने सीमा तय कर दी है तो उन्होंने मुझे फाइलें भेजी हैं. मैं इस उम्मीद के साथ काम कर रहा हूं कि चीजों में सुधार आएगा.'

बीजेपी के पूर्व विधायक विजय जौली की ओर से यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप-राज्यपाल ने यह बात कही. अपने संबोधन में जौली ने केजरीवाल पर बरसते हुए कहा कि 'आप' सरकार के शासनकाल में दिल्ली का हाल बेहाल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com