विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2019

दिल्ली: CCTV से महिला पत्रकार को कपड़े बदलते देख रहा था दुकान का मालिक, FIR दर्ज

साउथ दिल्ली में एक 27 साल की महिला पत्रकार ने एक लांजरी स्टोर पर आरोप लगाया है कि कपड़े बदलते समय उसकी फिल्म बनाई गई.

दिल्ली: CCTV से महिला पत्रकार को कपड़े बदलते देख रहा था दुकान का मालिक, FIR दर्ज
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

साउथ दिल्ली में एक 27 साल की महिला पत्रकार ने एक लांजरी स्टोर पर आरोप लगाया है कि कपड़े बदलते समय उसकी फिल्म बनाई गई. मामला दिल्ली के पॉश एरिया ग्रेटर कैलाश-2 के एम ब्लॉक मार्केट का है. आरोप है कि दुकान का मालिक हिडन कैमरा से लाइव फुटेज देख रहा था. पुलिस ने कहा कि वह तथ्यों की जांच कर रही है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. मामला 31 अगस्त का है. घटना के 3 दिन बाद इस मामले में ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन में पहली एफआईआर दर्ज हुई. लेकिन अभी तक दुकान के मालिक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. 

कांग्रेस ने ली चुटकी, BJP को ऐसे पत्रकार की जरूरत है जो फैक्ट दिखाता हो, लेकिन ये सही हुआ तो...

अपनी शिकायत में महिला पत्रकार ने कहा, 'कुछ कपड़ों को तय करने के बाद मैं एक चेंजिंग रूप में चली गई. 10 मिनट के बाद एक महिला अटेंडेंट आई और उसने मुझसे कहा कि मैं किसी दूसरे रूम में चली जाऊं. मैंने जानना चाहा कि आखिर वहां क्या गलत है. इस पर स्टाफ मेंबर ने कहा कि उस रूम में कैमरा था.' 

शिकायत में महिला ने कहा, 'मैंने दुकान के मालिक और बाकी स्टाफ मेंबर से कहा कि अगर वहां कैमरा है तो मुझसे उस कमरे में जाने के लिए क्यों कहा गया. इस पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. जब मैंने पुलिस को बुलाया तो दुकान के मालिक ने अपने बेटे को बुलाया और वीडियो को डिलीट करवा दिया.'

मिड डे मील की खबर को लेकर पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई पर PCI ने यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, 'ऐसा लगता है कि यह गलती से हुआ है क्योंकि महिला अटेंडेंट ने महिला को कपड़े बदलने के लिए गलती से स्टोररूम में भेज दिया.' एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने दुकान से सीसीटीवी फुटेज ले लिए हैं और महिला के दावों की जांच कर रहे हैं. आगे की जांच जारी है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com