विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2022

दिल्ली : अगले सप्ताह खुल सकता है 750 मीटर लंबा आश्रम अंडरपास

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस माह दक्षिण दल्ली के इस अंडरपास का निरीक्षण किया था और घोषणा की थी कि 22 मार्च को इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

दिल्ली : अगले सप्ताह खुल सकता है 750 मीटर लंबा आश्रम अंडरपास
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में पूरे साल जाम से जूझते रहने वाले आश्रम चौराहे पर करीब आठ बार समय सीमा को पार कर चुका 750 मीटर लंबा अंडरपास सालभर की देरी के बाद अगले सप्ताह आम लोगों के लिए खुल जाएगा जिससे लाखों यात्री लाभान्वित होंगे. दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अंडरपास के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है. एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो गया है. केवल कुछ आखिरी चीजें की जा रही हैं. हम अगले सप्ताह निर्धारित तिथि पर उसे खोलने को लेकर आशान्वित हैं.'

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस माह दक्षिण दल्ली के इस अंडरपास का निरीक्षण किया था और घोषणा की थी कि 22 मार्च को इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस अंडपास की आधारशिला 24 दिसंबर, 2019 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रखी थी और इसे एक साल में बनकर तैयार किया जाना था.

पीडब्ल्यू अधिकारियों ने बताया कि पहले समय सीमा मार्च, 2021 तक बढ़ायी गयी, फिर उसे जून, 2021 , उसके बाद सितंबर, 2021 किया गया. एक बार फिर समय सीमा बढ़ाकर पहले दिसंबर, 2021 की गयी एवं और आखिरी बाद उसे मार्च, 2022 किया गया. अधिकारियों का कहना है कि सरकार से उन्हें अबतक उद्घाटन कार्यक्रम नहीं मिला है. 

आश्रम चौक मध्य एवं दक्षिण दिल्ली तथा फरीदाबाद को आपस में जोड़ने वाला एक अहम कड़ी है. यह जंक्शन मथुरा रोड एवं रिंग रोड (लाजपत नगर-सराय काले खा एवं डीएनडी फ्लाईओवर) को जोड़ता है. यातायात पुलिस के अनुसार इस चौराहे से रोजाना सबसे अधिक भीड़भाड़ के दौरान करीब ढाई लाख वाहन गुजरते हैं.

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कहा कि अंडरपास के निर्माण को पूरा होने में पहले कोविड-19 लॉकडाउन तथा फिर प्रदूषण नियंत्रण को लेकर निर्माण गतिविधियों पर लगायी गयी पाबंदी की वजह से देरी हुई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com