
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अरविंद केजरीवाल समेत पांच नेताओं के खिलाफ मानहानि मामला दर्ज है
मुकदमे की जल्द सुनवाई का न्यायाधीश का आदेश था
इस आदेश के खिलाफ केजरीवाल की याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय ने खारिज की
पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने जज के फैसले पर सवाल उठाने को लेकर अरविंद केजरीवाल को लगाई फटकार
कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने कहा कि केजरीवाल और आप नेता आशुतोष द्वारा 26 जुलाई के एकल न्यायाधीश के फैसले के खिलाफ दायर याचिका ‘निरर्थक और अयोग्य’ है. पीठ ने कहा, ‘इसलिये याचिका खारिज की जाती है. उन्हें (आप नेताओं को) इसे दायर नहीं करना चाहिये था.’ उच्च न्यायालय ने कहा कि सुनवाई में तेजी ‘समय की मांग’ है और सभी मामलों में ऐसा होना चाहिये.
वीडियो- अरविंद केजरीवाल पर एक और मानहानि केस
पीठ ने यह भी कहा कि एकल न्यायाधीश के निर्देशों के खिलाफ याचिका अयोग्य और सुनवाई में देरी ‘के मकसद से’ दायर की गयी थी. अदालत ने यह भी संज्ञान में लिया कि आप नेताओं ने माना कि वकील राम जेठमलानी ने जेटली से जिरह के दौरान गरिमा घटाने वाली टिप्पणियां कीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं