विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2016

NIA अधिकारी तंजील अहमद के परिजनों को 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

NIA अधिकारी तंजील अहमद के परिजनों को 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने रविवार को एनआईए के अधिकारी तंजील अहमद के परिजन को एक करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति राशि देने का ऐलान किया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी तंजील अहमद की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अपनी पत्नी फरजाना के साथ उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।

इस बीच, उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने घोषणा की है कि NIA अधिकारी तंजील अहमद की हत्या की जांच यूपी के डीजीपी करेंगे, और तंजील के परिवार को राज्य सरकार 20 लाख रुपये की मदद देगी।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया, 'दिल्ली सरकार एनआईए अधिकारी मोहम्मद तंजील अहमद के परिजनों को अपनी नीति के तहत एक करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति राशि देगी।' अधिकारी दिल्ली में रहते थे, इसलिए दिल्ली सरकार उनके परिजन को क्षतिपूर्ति राशि देगी।

इस बीच दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ का एक दल अधिकारी की हत्या के घंटों बाद रविवार को बिजनौर भेजा गया। दल में तीन अधिकारी हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह दल स्थिति का जायजा लेने के लिए सुबह भेजा गया।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ जांच से संबद्ध नहीं है और दौरा अनौपचारिक है। पुलिस के अनुसार, यह एक सुनियोजित हमला था और हत्यारों ने कार से लौट रहे 45 वर्षीय मोहम्मद तंजील अहमद को 24 और उनकी पत्नी फरजाना को चार गोलियां मारीं। उनकी 14 वर्षीय बेटी और 12 वर्षीय बेटा गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे थे और दोनों बच गए। यह घटना शनिवार देर रात 12.45 मिनट पर हुई।

एनआईए के आईजी संजीव कुमार ने बाद में बताया कि फरजाना की हालत खतरे से बाहर है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, एनआईए अफसर की हत्या, तंजील अहमद, मोटरसाइकिल, बिजनौर, बिजनौर में तंजील अहमद की हत्या, अरविंद केजरीवाल, Delhi Govt, Arvind Kejriwal, 1 Crore, Slain NIA Officer, Tanzil Ahmed, Bijnaur, Bijnor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com