विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2016

दिल्ली सरकार ने स्कूलों को सेवानिवृत्त शिक्षक रखने की इजाजत दी

दिल्ली सरकार ने स्कूलों को सेवानिवृत्त शिक्षक रखने की इजाजत दी
दिल्‍ली के उप मख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली सरकार ने सरकारी विद्यालयों के प्राधानाध्यापकों को अपनी जरूरत के मुताबिक सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा लेने के लिए अधिकृत कर दिया. एक सरकारी बयान में यह कहा गया है. दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने मयूर विहार के शहीद कैप्टन हनीफुद्दीन सर्वोदय बाल विद्यालय के वार्षिक दिवस कार्यक्रम में इसकी घोषणा की.

सिसोदिया ने कहा, 'यदि किसी स्कूल में किसी विषय के शिक्षकों की कमी है तो स्कूल का प्रधानाध्यापक को शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उप निदेशक (शिक्षा) के पास संचिका भेजने की जरूरत नहीं है.' उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक सरकारी विद्यालय के उस विषय के किसी भी सेवानिवृत्त शिक्षक को नियुक्त कर सकते हैं.

इससे पहले सरकार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को भू-संपत्ति प्रबंधकों रखने का अधिकार दिया था जो विद्यालय परिसर के रोजाना के रखरखाव को देखे और इन जिम्मेदारियों की वजह से शिक्षकों का काम प्रभावित नहीं हो.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली सरकार, सरकारी स्‍कूल, सेवानिवृत्त शिक्षक, शिक्षकों की कमी, मनीष सिसोदिया, Delhi Government, Government Run Schools, Retired Teachers, Manish Sisodia, Crisis Of Teachers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com