21 अगस्त को बाइक सवार 3 लोगों ने दिल्ली के द्वारका इलाके से एक टैक्सी ड्राइवर को अगवा कर उसे कार बसे फेंक कर उसकी टैक्सी छीन ली, फिर इसी टैक्सी से एक दूसरी टैक्सी को लूटा गया और उसके ड्राइवर से कैश लूटकर उसके एटीएम कार्ड से भी पैसे निकाले गए. ऐसी ही एक और वारदात 24 अगस्त की रात दिल्ली कैंट एरिया में हुई जहां फिर से एक टैक्सी लूटकर ड्राइवर को फेंक दिया गया. इसके बाद 27 अगस्त की रात भी द्वारका इलाके में फिर 3 लोगों ने एक टैक्सी ड्राइवर को अगवा कर उसकी टैक्सी लूट ली और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर उसके साथ लूटपाट की और उसके एटीएम से पैसे निकाल लिए.
दिल्ली : कैश वैन लूटने की कोशिश, गार्ड की गोली से लुटेरे की मौत
इसके बाद 5 किलोमीटर दायरे के सीसीटीवी फुटेज और एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गयी. इसके बाद पहले पालम के पास से संदीप और फिर उसके गैंग के 2 लोगों अमित और सागर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. संदीप हाल ही में जेल से छुटा था.
ATM से लाखों रुपये लेकर भाग रहे थे लुटेरे, एक्सीडेंट हुआ और फिर लोगों ने चोरों से लूटे पैसे
पुलिस के मुताबिक ये सभी टैक्सियां ओला से जुड़ी थीं. आरोपियों में सागर भी पहले टैक्सी चलाता था, इस वजह से उसे सभी रास्तों की जानकारी थी. इस गैंग के पकड़े जाने से कुल 8 मामले सुलझे हैं.
VIDEO: ट्रेन में लूट को अंजाम देने वाला गैंग दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं