विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

दिल्ली : विदेश भेजने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

दिल्ली : विदेश भेजने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी.
नई दिल्ली: दुबई में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर कबूतरबाजी और विदेश में नौकरी दिलाकर ठगी करने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार कर उनसे 48 पासपोर्ट के साथ लगभग तीन लाख रुपये नगद बरामद किया है.

इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों सुब्रत साहू उर्फ अभिषेक, कौशल सिंह, अनिल नायक उर्फ राहुल और नितिन राठौड़ उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया है. यह सभी पॉश एरिया में आलीशान दफ्तर खोलकर इश्तहार देकर कबूतरबाजी का काला कारोबार कर रहे थे. साथ ही यह उन युवाओं को भी ठगते थे जिनको नौकरी की तलाश थी. वे लड़कों को दुबई सहित कई देशों में नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे लाखों की रकम ऐंठ लेते थे. दिल्ली के कालकाजी थाने में कई शिकायतें आईं, जिसके बाद थाने की पुलिस सक्रिय हुई. मामले की जांच की तो पाया कि लगभग तीन दर्जन लोगों को यह शातिर गैंग ठग चुकी है.

बिहार और यूपी से आकर कई लोग इन्हें पैसे देते थे, इस उम्मीद में कि दुबई में अच्छी नौकरी मिल जाएगी और जिंदगी अच्छी बीतेगी. लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिन्हें वे अपना पासपोर्ट और कैश दे रहे हैं वह एक ठगों की बड़ी गैंग है.
 
जब्त किए गए पासपोर्ट

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनसे 48 ओरिजनल पासपोर्ट और तीन लाख कैश भी बरामद किया गया है. पुलिस अभी उन लोगों से भी बातचीत कर रही है जिनके पासपोर्ट इन कबूतरबाजों के कब्जे से बरामद हुए हैं .  

पुलिस की मानें तो इस गैंग ने कई ऐसे लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया है जिन्हें विदेश जाने के बारे में कुछ भी पता नहीं था. पुलिस अब इन गिरफ्तार शातिर ठगों के विदेशी कनेक्शन की भी तफ्तीश में जुटी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कबूतरबाजी, ठगी, दिल्ली, विदेश भेजने के नाम पर ठगी, चार गिरफ्तार, Cheating, Fraud, Delhi, Four Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com