प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
बाहरी दिल्ली के नरेला से फिरौती के लिए 11 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराध आधारित टीवी शो से प्रेरित होकर दिल्ली-हरियाणा के छह लोगों ने नरेला से 11 साल के बच्चे के अपहरण की योजना बनाई.
पुलिस ने बताया कि बच्चा अपनी मां के साथ रिश्तेदारों से मिलने गया था, उसी दौरान नरेला बाजार से उसका अपहरण हो गया. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता से पहले एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी थी, लेकिन पैसा नहीं होने की बात कहने पर उन्होंने अपनी मांग कम कर दी.
फिरौती मिलने के बाद बच्चा सुरक्षित वापस लौट आया. उसके बाद से पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी.
बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विक्रमजीत सिंह ने कहा कि बच्चा नशे में था, इसलिए उसे कुछ याद नहीं है. हमने कुछ सूचनाओं के आधार पर हरियाणा में छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य सरगना पवन अभी भी फरार है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस ने बताया कि बच्चा अपनी मां के साथ रिश्तेदारों से मिलने गया था, उसी दौरान नरेला बाजार से उसका अपहरण हो गया. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता से पहले एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी थी, लेकिन पैसा नहीं होने की बात कहने पर उन्होंने अपनी मांग कम कर दी.
फिरौती मिलने के बाद बच्चा सुरक्षित वापस लौट आया. उसके बाद से पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी.
बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विक्रमजीत सिंह ने कहा कि बच्चा नशे में था, इसलिए उसे कुछ याद नहीं है. हमने कुछ सूचनाओं के आधार पर हरियाणा में छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य सरगना पवन अभी भी फरार है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं