विज्ञापन

वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP और Congress ने उतारे कौन से उम्मीदवार?

Delhi Election 2025: दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां जानिए वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों का रण कैसा है...कौन-कौन से उम्मीदवार है....

वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP और Congress ने उतारे कौन से उम्मीदवार?
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव का परिणाम 8 फरवरी को आएगा.

Delhi Election 2025: दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को है. वहीं मतगणना 8 फरवरी है. जाहिर है वक्त कम है और राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए काम बहुत ज्यादा. हर दल और उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. कोई अपने काम गिना रहा है तो कोई विरोधियों के झूठे वादों की लिस्ट दिखा रहा है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल AAP, BJP और Congress के बीच ही है. तीनों ही दल वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए रेवड़ियों का एलान पर एलान कर रहे हैं. चाहे चुनाव बाद महिलाओं को कैश देने का वादा हो या बिजली-पानी फ्री देने का. तीनों ही दल एक से बढ़कर एक वादे जनता से कर रहे हैं. अब देखना ये है कि जनता किस पर भरोसा करती है और दिल्ली की कुर्सी पर किसे काबिज करती है. यहां जानिए वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों का रण...कौन-कौन उम्मीदवार, कौन सी हैं सुरक्षित सीटें... सब कुछ...

विधानसभाAAP उम्मीदवारBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवार
जनकपुरीप्रवीण राजपूतआशीष सूदहरबनी कौर
मादीपुर (एससी)राखी बिडलानउर्मिला कैलाश गंगवालजेपी पंवार
मटियालासुमेश शौकीनसंदीप सहरावतरघुवेंद्र शौकीन
द्वारकाविनय मिश्राप्रद्युम्न राजपूतआदर्श शास्त्री
विकासपुरीमहिंद्र यादवपंकज कुमार सिंहजितेंद्र सोलंकी
रजौरी गार्डनधनवती चंदेलामजिंदर सिंह सिरसाधर्मपाल चंदेला
नजफगढ़तरुण यादवनीलम पहलवानसुषमा यादव
उत्तम नगरपूजा नरेश बालियान पवन शर्मामुकेश शर्मा
हरिनगरसुरेंद्र सेतियाश्याम शर्माप्रेम शर्मा
तिलक नगरजरनैल सिंहश्वेता सैनीपीएस बावा

अब देखना ये है कि तीनों दलों में से जनता किस पार्टी पर भरोसा करती है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com