
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत द्वारा कर को लेकर की गई टिप्पणी पर उनकी निंदा की. कंगना ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि भारत में सिर्फ कुछ लोग कर भुगतान करते हैं, जबकि बाकी लोग उन पर निर्भर हैं. बुनियादी अर्थशास्त्र को लेकर उन्हें सबक देते हुए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उनसे कहा कि कोई दिहाड़ी मजदूर प्रत्यक्ष कर भले ही नहीं देता है, लेकिन अप्रत्यक्ष कर का भुगतान वह भी करता है.
हिंसा और पब्लिक प्रोपर्टी को नुक़सान पहुँचाना तो हर हाल में ग़लत है, यह इंसानियत और क़ानून दोनो के ख़िलाफ़ है. ..
— Manish Sisodia (@msisodia) December 24, 2019
पर यह देश सिर्फ़ 3% लोगों के टैक्स पर dependent नहीं है. एक सामान्य नौकरीपेशा, यहाँ तक कि एक दिहाड़ी मज़दूर से लेकर अरबपति तक, देश में हर आदमी टैक्स देता है. 1/3 https://t.co/nCHv3tnX4e
सिसोदिया ने श्रंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, "हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना हर स्थिति में गलत है. यह मानवता और कानून के खिलाफ है, लेकिन यह देश सिर्फ तीन फीसदी लोगों के कर पर आश्रित नहीं हैं. देश का हर व्यक्ति कर देता है, एक दिहाड़ी मजदूर से लेकर अरबपति तक.
एक दिहाड़ी मज़दूर भी जब बाज़ार से माचिस या नमक का पैकेट ख़रीदकर लाता है तो टैक्ससहित क़ीमत देकर आता है. चंद अरबपतियों से मिलने वाला इनकम टैक्स ही केवल टैक्स नहीं होता है.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 24, 2019
2/3
बता दें कि अपनी आगामी फिल्म 'पंगा' के ट्रेलर लॉन्च पर सोमवार को अभिनेत्री ने कहा, "हम अभी भी स्वतंत्रतापूर्व काल में हैं, जहां हमारा देश बंधन में है और लोगों ने हमें बल से या बंदूक से बंधक बना लिया है. शांतिपूर्ण लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, देश को बंद कर रहे हैं या कर नहीं दे रहे हैं.
और हाँ! एक सामान्य दिहाड़ी मज़दूर भी...जब सिनेमा देखने जाता है तो ...फ़िल्मी सितारों की करोड़ों की कमाई में योगदान भी देता है और इस देश के लिए टैक्स भी देता है. अब सोचिए कौन किस पर dependent है?
— Manish Sisodia (@msisodia) December 24, 2019
3/3
सिसोदिया ने उनकी निजी आय में दिहाड़ी मजदूर के योगदान की याद दिलाते हुए कहा, "और हां! यहां तक कि एक
मजदूर जब सिनेमा देखने जाता है तो वह फिल्म स्टार की तिजोरी में योगदान देता है और देश के लिए मनोरंजन कर का
भुगतान करता है. अब सोचिए कि कौन किस पर निर्भर है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं