Delhi: दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक घर से गुरुवार दोपहर युवक-युवती के शव सड़ी-गली हालत में बरामद हुए है. शाहबाद डेरी थाने की पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है .बाहरी उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजीव रंजन के मुताबिक, पटना की रहने वाली दिव्या (बदला हुआ नाम) और दरभंगा का रहना वाला नवीन पांच दिन पहले ही किराये के इस मकान में रहने के लिए आए थे. दिव्या संगीत की टीचर थी. पड़ोसियों के अनुसार आने के बाद से ये दोनों बाहर दिखाई नहीं दिए.
जब पड़ोसियों को गुरुवार को घर से दुर्गंध आनी शुरू हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस पर पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. पुलिस के मुताबिक, नवीन के हाथ में बिजली का नंगा तार लिपटा हुआ था जो पंखे से लगा था. दिव्या का शव भी नवीन से सटा हुआ था. ऐसा माना जा रहा है कि उसने करंट लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, नवीन का मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था. दिव्या और नवीन एक दूसरे को डेढ़ साल से जानते थे, मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.दोनों 24 जुलाई को ही बिहार से ही लौटे थे और 25 जुलाई को रोहिणी में शिफ्ट हुए थे.
(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं)
हेल्पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं