दाती महाराज के 3 सौतेले भाइयों अर्जुन,अशोक और अनिल से क्राइम ब्रांच आज पूछताछ करेगी
नई दिल्ली:
दाती महाराज के 3 सौतेले भाइयों अर्जुन,अशोक और अनिल से क्राइम ब्रांच आज पूछताछ करेगी. तीनों को आज बुलाया गया है. पीड़ित ने इन तीनों पर भी रेप का आरोप लगाया है. इससे पहले दाती महाराज जो इस केस में मुख्य आरोपी हैं, उनसे मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने 7 घन्टे पूछताछ की थी. उन्हें अब शुक्रवार को दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है. गौरतलब है कि राजस्थान की निवासी एक पच्चीस वर्षीय युवती ने स्वयंभू बाबा दाती महाराज और उसके चेलों पर उसके साथ बार-बार रेप का आरोप लगाया है. दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में युवती ने दाती महाराज के खिलाफ शिकायत दी है. युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक दशक से महाराज की अनुयायी थी. लेकिन महाराज और चेलों द्वारा बार-बार बलात्कार किए जाने के बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गई थी. युवती ने आरोप लगाया है कि बाबा की एक अन्य महिला अनुयायी उसे महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी. मना करने पर धमकाती थी कि वह सभी से कहेगी कि पीड़िता अन्य चेलों के साथ भी यौन संबंध बनाती है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली : युवती ने दाती महाराज और उसके चेलों पर लगाया बार-बार बलात्कार करने का आरोप
वह करीब दो साल पहले आश्रम से भाग गई थी और लंबे समय से अवसाद में थी. अवसाद से उबरकर उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई और उनके साथ पुलिस को शिकायत दी है. दूसरी तरफ रेप का आरोप लगने के बाद से फरार चल रहे स्वयंभू बाबा दाती महाराज ने कहा है कि जो भी आरोप लगे हैं वो आपके सामने हैं. मैं उस बिटिया पर आरोप नहीं लगाऊंगा. वो मेरी बेटी है और मैंने गलती की है तो पुलिस जांच करेगी और जांच में सहयोग के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने भी पीड़ित लड़की से मुलाकात की थी और उसे पुलिस संरक्षण मुहैया कराए जाने की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने दाती महाराज को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की भी मांग की थी.
यह भी पढ़ें : रेप का मामला: दाती महाराज बोले- बिटिया पर नहीं लगाऊंगा आरोप,
यह भी पढ़ें : दिल्ली : युवती ने दाती महाराज और उसके चेलों पर लगाया बार-बार बलात्कार करने का आरोप
वह करीब दो साल पहले आश्रम से भाग गई थी और लंबे समय से अवसाद में थी. अवसाद से उबरकर उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई और उनके साथ पुलिस को शिकायत दी है. दूसरी तरफ रेप का आरोप लगने के बाद से फरार चल रहे स्वयंभू बाबा दाती महाराज ने कहा है कि जो भी आरोप लगे हैं वो आपके सामने हैं. मैं उस बिटिया पर आरोप नहीं लगाऊंगा. वो मेरी बेटी है और मैंने गलती की है तो पुलिस जांच करेगी और जांच में सहयोग के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने भी पीड़ित लड़की से मुलाकात की थी और उसे पुलिस संरक्षण मुहैया कराए जाने की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने दाती महाराज को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की भी मांग की थी.
यह भी पढ़ें : रेप का मामला: दाती महाराज बोले- बिटिया पर नहीं लगाऊंगा आरोप,
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं