Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में एक शख्स शादी करने अपनी कार से जा रहा था, इसी बीच सरिता विहार में उसकी कार में अचानक आग लग गई. राहत की बात ये रही कि दूल्हा कार से निकल गया और वो बच गया जबकि उसकी कार पूरी तरह से जल गई. बाद में पुलिस ने अपनी कार में वहां तक पहुंचाया जहां उसकी शादी होनी थी. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक सोमवार को सरिता विहार थाने में तैनात एएसआई राजेन्द्र और कांस्टेबल अमित आली मोड़ पर पिकेट लगाकर ड्यूटी कर रहे थे तभी दोपहर करीब ढाई बजे फरीदाबाद की तरफ से एक i20 कार आयी जो आश्रम की तरफ जा रही थी, उसमें अचानक आग लग गई. इसी दौरान पुलिस ने फौरन कार को रुकने का इशारा किया. पुलिस ने कार चला रहे भूपेंद्र और नवीन नाम के शख्स को निकाला.
@DCPSEastDelhi @DelhiPolice @ndtvindia
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) April 27, 2020
शादी के लिए जा रहे दूल्हे भूपेंद्र की कार में लगी आग
पुलिस ने कार से निकालकर बचाया
अपनी गाड़ी से शादी के वेन्यू तक पहुँचाया
कार हुई जलकर खाक
लेकिन शादी रही यादगार !
सरिता विहार थाने की मदद#coronavirusinindia #CoronaWarriorsIndia pic.twitter.com/69ye7cdSff
पुलिस ने कार की आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन कार पूरी तरह जल गई. बाद में दमकल की गाड़ी ने कार की आग को बुझाया. पूछताछ में पता चला कि भूपेंद्र की आज ही शादी होनी है और घर से शेरवानी पहनकर आया था. उसे शादी के लिए ओखला की संजय कॉलोनी जाना था. पुलिस ने उसे अपने वाहन से शादी के वेन्यू तक पहुंचाया और भूपेंद्र की शादी हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं