Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में अब 8 महीने की गर्भवती कोरोना संक्रमित नर्स के 2 साल के बच्चे को भी कोरोना संक्रमण हो गया है. बच्चे की कोरोना की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नर्स को LNJP अस्पतला में भर्ती कराया गया था. दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट मैं अभी तक डॉक्टर, नर्स, मरीज और अन्य स्टाफ़ समेत कुल 28 लोग पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अब संक्रमित महिला से उसके 2 साल के बच्चे को संक्रमण हो गया है. इस अस्पताल में सबसे पहले एक डॉक्टर संक्रमित हुए. बताया गया कि इनके भाई यूके से आए थे जिनसे संक्रमण हुआ. इसके बाद देखते ही देखते संक्रमण फैलता गया और अब तक कुल 29 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इससे 1561 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 30 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 51 नए मामले सामने आए और इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. इस बीच दिल्ली में दिल्ली में हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 55 हो गई है. मंगलवार को 8 नए इलाके सील किये गए हैं. सोमवार को हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन की संख्या 47 थी.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 10815 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1190 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि कोरोना से जंग को लेकर देश 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन का पहला चरण आज पूरा हो रहा था, जिसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं