विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2021

दिल्‍ली में लगातार 17वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं, 24 घंटों में 25 नए केस

दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 342 है,इसमें से 165 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.023 फीसदीऔर रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

दिल्‍ली में लगातार 17वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं, 24 घंटों में 25 नए केस
दिल्‍ली में बीते 24 घंटोंमें कोरोना के 25 नए मामले दर्ज हुए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो )
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना को लेकर हालात में लगातार सुधार आ रहा है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 25 नए केस दर्ज हुए जबकि लगातार 17वें दिन कोरोना संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,091 है  जबकि  कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी है. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 342 है,इसमें से 165 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.023 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 

केंद्र खरीदेगा Zydus Cadila Vaccine के एक करोड़ डोज, 265 रुपये प्रति डोज होगी कीमत

24 घंटे में सामने आए 25 के केसों के साथ ही कुल केसों का आंकड़ा 14,40,143 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 48 मरीज डिस्चार्ज हुए और रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा 14,14,710 है.  24 घंटे में हुए 41,304 टेस्ट (RTPCR टेस्ट 37,306 एंटीजन 3998) हुए, इस तरह  टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,97,63,419 तक जा पहुंचा है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 121 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. 

अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नहीं मिला कोविड-19 का कोई भी नया मरीज

देश की बात करें तो  पिछले 24 घंटे 11, 451 नए कोरोना (Covid-19) केस सामने आए और 266 लोगों की मौत हुई. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 366, 987 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 142, 926 हो गई है, जो कि पिछले 262 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13, 204 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिससे ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 33,763,104 हो गई है. वहीं कोरोना से होने वाली कुल मौतों की बात करें तो उसकी संख्या 461,057 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 23,84,096 वैक्सीनेशन  हुआ. अब तक कुल 1,08,47,23,042 वैक्सीनेशन  हो चुका है. डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.32 प्रतिशत है जो कि पिछले 35 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.26 प्रतिशत है, जो कि पिछले 45 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. 

अफवाह बनाम हकीकत: कोरोना की गंभीरता को बढ़ाता है प्रदूषण, आसानी से फैल सकता है कोरोना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com