विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2020

कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या 219 पहुंची, उत्तरी दिल्ली में सबसे ज्यादा 33 ज़ोन

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 27 हजार के पार हो गए हैं. शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यहां 1320 नए मरीज सामने आए.

कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या 219 पहुंची, उत्तरी दिल्ली में सबसे ज्यादा 33 ज़ोन
दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 219 (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से फैल रहा है. कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ने के साथ कंटेनमेंट ज़ोन (Containment Zones) की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 219 हो गई है. फिलहाल, उत्तरी दिल्ली में सबसे ज्यादा 33 कंटेनमेंट जोन हैं. इसके बाद, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 31 और दक्षिणी दिल्ली में 28 कंटेनमेंट ज़ोन बनाए गए हैं.  

ज़िले के हिसाब से कन्टेनमेंट जोन 
उत्तरी दिल्ली- 33 
नई दिल्ली- 14 
उत्तर पश्चिमी दिल्ली- 19 
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली- 31 
पश्चिमी दिल्ली- 26 
दक्षिण पूर्वी दिल्ली- 14 
दक्षिणी दिल्ली- 28 
शाहदरा- 16 
पूर्वी दिल्ली- 17 
उत्तर पूर्वी दिल्ली- 4 
सेंट्रल दिल्ली- 17

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 27 हजार के पार हो गए हैं. शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यहां 1320 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27654 हो गई जबकि पिछले 24 घंटों में 349 मरीज़ ठीक हुए हैं. ठीक होने वालों का आंकड़ा 10,664 हो गया है. पिछले चौबीस घंटों में दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई लेकिन 25 मई से 5 जून के बीच 53 मौतों की लेट रिपोर्टिंग हुई जिसके बाद अब कुल मौत का आंकड़ा 708 से बढ़कर 761 हो गया है.

वीडियो: देश में कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com