विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2025

दिल्ली CM शपथ समारोह का मिनट-टू-मिनट टाइम टेबल आया सामने, जानें किस वक्त होगा क्या?

दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम से शाम होते-होते आज पर्दा उठ जाएगा. दिल्ली के शपथ समारोह को यादगार बनाने के लिए बीजेपी पूरी जी-जान से जुटी है. शपथ समारोह में किस वक्त क्या होगा, ये पूरा टाइम टेबल सामने आ गया है.

दिल्ली CM शपथ समारोह का मिनट-टू-मिनट टाइम टेबल आया सामने, जानें किस वक्त होगा क्या?
दिल्ली सीएम का शपथ समारोह कल
नई दिल्ली:

20 फरवरी के दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली सीएम का शपथ समारोह होने जा रहा है. जिसके लिए रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर है. वहीं लंबे अरसे के बाद बीजेपी ऑफिस को सजाया गया है. बीजेपी शपथ समारोह को भव्य और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. दिल्ली बीजेपी ने लोगों को शपथ समारोह का निमंत्रण भी भेजना शुरू कर दिया है. आज शाम तक दिल्ली के नए सीएम के नाम पर भी मुहर लग जाएगी. दिल्ली के शपथ समारोह के लिए बीजेपी का मिनट-टू-मिनट टाइम टेबल सामने आ गया है. जानिए किस वक्त सीएम शपथ लेंगे.

शपथ समारोह का मिनट-टू-मिनट टाइम टेबल

  • 11-12 बजे के बीच शपथ समारोह में गेस्ट आएंगे और अपनी सीट लेंगे.
  • 12:10 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मनोनीत मंत्री आएंगे.
  •  12:15 बजे दिल्ली के एलजी पहुंचेंगे. 
  • 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य नेता पहुंचेंगे.
  • 12:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी पहुंचेंगे.
  • 12:29 बजे पीएम मोदी मंच पर आएंगे
  • 12:30 बजे बैंड की धुन पर राष्ट्रगान होगा.
  • 12.35 बजे एलजी मुख्यमंत्री को शपथ दिलाएंगे.
  • 12.45 बजे एलजी मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे.
  • 01:00 बजे लोग शपथ समारोह से जाने लगेंगे.

शपथ समारोह के लिए भेजा जा रहा बुलावा 

बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एक पोस्टर साझा किया है. इसके जरिए दिल्ली वालों से ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह' का साक्षी बनने की अपील की गई है. पोस्टर में बताया गया है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. बीजेपी ने अपने पोस्ट में कहा है कि दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह' के साथ ही हम सभी मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होंगे. आइए रामलीला मैदान में इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें.

शपथ समारोह की तैयारियां जोरों पर

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी जोरों पर है. जानकारी के मुताबिक इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे.  दिल्ली पुलिस ने बताया कि पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में तैनात होंगे. इसके अलावा, सुरक्षा बैरिकेड्स भी लगाए जाएंगे. रामलीला मैदान में वीआईपी लोगों की एंट्री के लिए चार गेट बनाए गए हैं. इन पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए जा रहे हैं.

दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी. कार्यक्रम में यातायात को नियंत्रित करने के लिए कुछ मार्गों में परिवर्तन किए गए हैं. इस संबंध में यातायात पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियों को तैनात किया जाएगा.

केजरीवाल और आतिशी को भी निमंत्रण

शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी को भी निमंत्रण दिया गया है. दिल्ली के BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कार्यवाहक सीएम आतिशी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा है. कैब ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com