दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की मुफ्त मास्क वितरण योजना की शुरुआत कर दी है. दिल्ली के सिविल लाइंस के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूली बच्चों को प्रदूषण से बचाने वाले मास्क बांटे. इस दौरान केजरीवाल ने बच्चों से कहा कि वह खट्टर अंकल और कैप्टन अंकल को चिट्ठी लिखें. (खट्टर अंकल यानी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कैप्टन अंकल यानी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह)
केजरीवाल ने कहा, ''मेरी रिक्वेस्ट है सारे मिलकर खट्टर अंकल और कैप्टन अंकल को चिट्ठी लिखना. अंकल हमारी सेहत का मामला है प्लीज आप अपने किसानों को मशीनें दीजिए. मशीनें अगर किसानों को दे दो तो किसानों को फिर पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ती. फिर वह नीचे की जो पराली बचती है उसको बेचकर और पैसा कमा सकते हैं तो सारे बच्चे मिलकर कैप्टन अंकल और खट्टर अंकल को चिट्ठी लिखना कि हमारी सेहत का ख्याल रखो.'
इस दौरान एक बच्चे की आवाज आई कि उनका एड्रेस क्या है तो केजरीवाल बोले- 'कोई बच्चा एड्रेस पूछ रहा है तो बस इतना लिख देना चीफ मिनिस्टर हरियाणा चंडीगढ़ चीफ मिनिस्टर पंजाब चंडीगढ़ उनके पास चिट्ठी पहुंच जाएगी.' दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में दम घोंटू प्रदूषण के लिए पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली को जिम्मेदार बता रहे हैं. स्कूली बच्चों को दिया गया उनका भाषण इसी की एक कड़ी है.
दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, शुक्रवार से मास्क बांटेगी केजरीवाल सरकार
वैसे केजरीवाल ने प्रदूषण से बचाने के लिए बच्चों को मास्क बांटने शुरू कर दिए हैं, जिसके बाद अब दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को मास्क बांटेगी. दिल्ली सरकार ने 50 लाख मास्क खरीदे हैं. मास्क बांटने के दौरान केजरीवाल ने बच्चों से कहा, ''आपको मास्क का एक पैकेट दिया जा रहा है, जिसमें 2 मास्क होंगे. इसको आप अभी खोलना नहीं बल्कि अपने पेरेंट्स को ले जा कर देना और वह तय करेंगे कि इन 2 मास्क का कब और कैसे इस्तेमाल करना है. क्योंकि दिल्ली की आबादी 2 करोड़ है और हमने जल्दी में सिर्फ 50 लाख मास्क खरीदे हैं.'
Video: शुक्रवार से स्कूलों में N95 मास्क बांटेगी दिल्ली सरकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं