विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2019

Delhi: सीएम केजरीवाल ने 104 नई बसों को दिखाई हरी झंडी, बताया लोगो की सुविधा के लिए बड़ा कदम

द्वारका सेक्टर 22 स्थित बस डिपो से बसों को रवाना करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह लोगों को सुविधा प्रदान करने की तरफ बड़ा कदम है और इससे दिल्ली की जन परिवहन सेवा मजबूत होगी.

Delhi: सीएम केजरीवाल ने 104 नई बसों को दिखाई हरी झंडी, बताया लोगो की सुविधा के लिए बड़ा कदम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 104 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें, चार दिन बाद ही दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त करने की तैयारी है. द्वारका सेक्टर 22 स्थित बस डिपो से बसों को रवाना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह लोगों को सुविधा प्रदान करने की तरफ बड़ा कदम है और इससे दिल्ली की जन परिवहन सेवा मजबूत होगी. मुख्यमंत्री ने अगस्त में महिलाओं के लिए भाई दूज के अवसर पर 29 अक्टूबर से डीटीसी बसों में यात्रा मुफ्त करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अगले सप्ताह तक बसों में मार्शल की नियुक्ति करेगी. इन बसों में सीसीटीवी कैमरों, महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘पैनिक बटन' और दिव्यांग यात्रियों के लिये हाइड्रोलिक लिफ्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. 
दिल्ली में एक ही समय में अलग-अलग स्थानों पर दो एनकाउंटर, दो बदमाश घायल

Video: सीएम केजरीवाल ने किया 'मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना' का ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com