Delhi Budget 2025: बजट में दिल्ली की महिलाओं को क्या-मिला.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विधानसभा में दिल्ली की उम्मीदों का बजट (Delhi Budget 2025) पेश कर रही हैं. इस बार का बजट 1 लाख करोड़ रुपए रखा गया है. दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर लोगों के इलाज तक के लिए बजट का एक बड़ा हिस्सा आवंटित किया गया है. दिल्ली की महिलाओं के लिए भी सीएम रेखा गुप्ता ने बजट में बड़े ऐलान किए हैं. दिल्ली की महिलाओं को बजट में क्या-क्या मिला, यहां जानिए.
ये भी पढ़ें-10 लाख का बीमा, महिला समृद्धि योजना के लिए फंड, यहां जानिए दिल्ली के बजट का हर एक अपडेट
महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़
दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपए बजट में आवंटित किए गए हैं. बता दें कि यह दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 210 करोड़
दिल्ली सरकार के बजट में मातृ वंदना योजना के लिए 210 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में मातृत्व वंदना योजना लागू की जा रही है. ये योजना प्रेग्नेंसी के दौरान और बच्चे के जन्म के बाद पोषण संबंधी जरूरतों और मजदूरी के नुकसान को पूरा करने के लिए लागू की जा रही है. इसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को डीबीटी मोड के जरिए वित्तीय सहायता दी जाती है.
महिला सुरक्षा के लिए 50 हजार CCTV कैमरे
सीएम रेखा ने ऐलान करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली में 50 हजार अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. बता दें कि दिल्ली की बीजेपी सरकार महिलाओं और उनकी सुरक्षा पर खास फोकस कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं