विज्ञापन

Exclusive: विस्फोटक वाली कार लेकर कर्तव्य पथ और शाहजहां रोड भी गया था आंतकी उमर, 43 तस्वीरों से हुआ पूरे रूट का खुलासा

लाल किले के पास जिस कार में धमाका हुआ, उसे लेकर उमर दिल्ली के बेहद अहम इलाकों में भी गया था. NDTV के हाथ लगे 40 सीसीटीवी वीडियो में जो दिख रहा है वो डरावना है.

Exclusive: विस्फोटक वाली कार लेकर कर्तव्य पथ और शाहजहां रोड भी गया था आंतकी उमर, 43 तस्वीरों से हुआ पूरे रूट का खुलासा
धमाके से पहले दिल्ली में कई जगह घूमता रहा आतंकी उमर मोहम्मद
  • दिल्ली में हुए बम धमाके की जांच में पुलिस कई संदिग्धों को गिरफ्तार कर मामले के हर पहलू की पड़ताल की है
  • जांच में पता चला कि धमाके वाली कार कई संवेदनशील इलाकों से गुजरी थी.
  • पुलिस ने 29 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच की 40 से ज्यादा CCTV फुटेज जुटाकर आतंकी उमर के पूरे रूट का पता लगाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में हुए बम धमाके को लेकर पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की पड़ताल अभी जारी है. अभी तक की जांच में पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है. इस जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को कई चौकाने वाली जानकारियां भी मिली हैं. पुलिस को पता चला है कि जिस कार से इस धमाके को अंजाम दिया गया था वो धमाके वाले दिन और उससे पहले दिल्ली में कई अतिसंवेदनशली इलाकों के पास होकर गुजरी है. आतंकी उमर इस कार को लेकर कर्तव्य पथ और शाहजहां रोड पर भी गया था. आपको बता दें कि ये इलाका पीएम आवास से बेहद करीब है. उमर कार से रेल भवन के पास और सीपी भी गया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस ने जांच के दौरान 40 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं जिसमें ये कार फरीदाबाद से लेकर मेवात और फिर मेवात से लेकर दिल्ली में कई जगह चक्कर लगाती दिख रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

ये सभी सीसीटीवी फुटेज 29 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर के बीच के बताए जा रहे हैं. इन सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आतंकी उमर मोहम्मद के पूरे रूट का पता लगा लिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

धमाका करने से पहले दिल्ली के अलग-अलग इलाके में गया था उमर

पुलिस की जांच में पता चला है कि आतंकी उमर मोहम्मद दिल्ली पहुंचने से ठीक पहले दिल्ली में कई जगह अपनी कार लेकर घूमता रहा है. जिन इलाकों में ये कार घूमती रही उनमें डीएनडी, मयूर विहार, चिल्ला गांव, आश्रम चौक, निजामुद्दीन, इंडिया गेट, रेल भवन, कर्तव्य पथ, सुनहरी बाग, तुगलक रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, सीपी आउटप सर्किल, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, दरियांगज जैसे इलाकों में घूमती रही. इसके बाद कार 9 और 10 तारीख के बीच की रात 12 बजकर 46 मिनट पर खलीलपुर टोल से निकल गई. 

Latest and Breaking News on NDTV

ब्लास्ट वाली कार को लेकर धूमता रहा आतंकी

पुलिस की जांच में पता चला है कि 29 अक्टूबर की रात को उमर इस कार के साथ अल-फलाह यूनिवर्सिटी में दाखिल हुआ था. इसके बाद  29 की शाम उमर ने इस कार को यूनिवर्सिटी में ही पार्क किया. 30 अक्टूबर की दोपहर को उमर ने मैकेनिक और कंपाउंडर को पार्किंग में बुलाया.

Latest and Breaking News on NDTV

30 अक्टूबर की दोपहर ही वो आई20 कार को लेकर यूनिवर्सिटी से बाहर निकला. 10 तारीख की पौने 9 बजे के करीब ये कार डीएनडी से मयूर विहार की तरफ मुड गई. इसके बाद इस कार ने चिल्ला गांव के पास एक सीएनजी पंप से सीएनजी ली.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद ये कार सुबर करीब 9 बजे आश्रम चौक के पास दिखी. अगले कुछ देर में ये कार निजामुद्दीन, इंडिया गेट, रेलवे भवन, और सीपी के आउटर सर्किल में दिखी.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बार आंतकी इस कार को लेकर दोपहर करीब सवा दो बजे तुर्कमान गेट पर पहुंचा, फिर वो इस कार से रामलीला मैदान, दिल्ली गेट की तरफ गया.

Latest and Breaking News on NDTV

10 तारीख की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब उमर ने इस कार को लाल किला के पास बनी पार्किंग में खड़ी की. इसके बाद वो शाम 6.42 मिनट पर इस कार को लेकर निकला. और इसके कुछ देर बाद ही उसने इस धमाके को अंजाम दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com