विज्ञापन

Delhi Election Result Live: करावल नगर में बीजेपी के कपिल मिश्रा जीते, जानें बाकि उम्मीदवारों का हाल

"Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: करावल नगर दिल्ली में बीजेपी का एक मजबूत किला है. साल 1993 से हुए चुनावों में बीजेपी केवल एक बार ही इस सीट से हारी है. अबकी बार भी यहां पर बीजेपी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की.

Delhi Election Result Live: करावल नगर में बीजेपी के कपिल मिश्रा जीते, जानें बाकि उम्मीदवारों का हाल
Delhi Election : करावल नगर में बीजेपी की जीत
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result) के नतीजों की घड़ी आ गई है, आज चुनाव नतीज घोषित हो रहे हैं. दिल्ली में लंबे वक्त बाद कमल खिल रहा है. बीजेपी अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है.  दिल्ली के करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा ने जीत हासिल की है. इस सीट पर सभी की नजरें टिकी थी, क्योंकि कपिल मिश्रा हमेशा अपनी बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कपिल मिश्रा को यहां आप और कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी. लेकिन कपिल ने आसानी से जीत हासिल कर ली.

पार्टीजीतहारकिसको मिले कितने वोट
आम आदमी पार्टीआप84012 
कांग्रेस कांग्रेस3921
बीजेपी बीजेपी आगे107367 
अन्य

दिल्ली की करावल नगर सीट पर पूरे देश की नजर है. बीजेपी ने अपने विधायक का टिकट काटकर कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को उम्मीदवार बनाया है. करावल नगर दिल्ली में बीजेपी का एक मजबूत किला है. साल 1993 से हुए चुनावों में बीजेपी केवल एक बार ही इस सीट से हारी है. यह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट में आती है. ऐसे में लोगों की नजरें इस बार करावल नगर पर लगी हुई हैं कि कपिल मिश्र बीजेपी के इस गढ़ को बचा पाते हैं या नहीं. आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से मनोज त्यागी (Manoj Tyagi) को मैदान में उतारा गया है. वहीं कांग्रेस की टिकट पर पीके मिश्रा चुनावी मैदान में हैं.     

                              

पार्टीउम्मीदवारजीतहार
AAPमनोज त्यागीमनोज त्यागी
कांग्रेसपीके मिश्रा पीके मिश्रा
बीजेपीकपिल मिश्राकपिल मिश्रा आगे

करावल नगर में बड़ी आबादी उत्तरांखंड के लोगों की

करावल नगर में बड़ी आबादी उत्तरांखंड के लोगों की है.पहाड़ी के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की भी अच्छी संख्या है. इनके अलावा पंजाबी,हरियाणवी और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोग भी इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं. इस आबादी को ध्यान में रखते हुए ही विभिन्न दलों ने अपने उम्मीदवारों का चयन किया है.

19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना

दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शनिवार को 19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने बताया कि मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों और सहायकों, ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर' और प्रशिक्षित सहायक कर्मियों समेत पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सबसे पहले बेलैट पेपर की गिनती की गई और उसके 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गणना शुरू हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: