
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result) के नतीजों की घड़ी आ गई है, आज चुनाव नतीज घोषित हो रहे हैं. दिल्ली में लंबे वक्त बाद कमल खिल रहा है. बीजेपी अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. दिल्ली के करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा ने जीत हासिल की है. इस सीट पर सभी की नजरें टिकी थी, क्योंकि कपिल मिश्रा हमेशा अपनी बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कपिल मिश्रा को यहां आप और कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी. लेकिन कपिल ने आसानी से जीत हासिल कर ली.
पार्टी | जीत | हार | किसको मिले कितने वोट |
आम आदमी पार्टी | आप | 84012 | |
कांग्रेस | कांग्रेस | 3921 | |
बीजेपी | बीजेपी आगे | 107367 | |
अन्य |
दिल्ली की करावल नगर सीट पर पूरे देश की नजर है. बीजेपी ने अपने विधायक का टिकट काटकर कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को उम्मीदवार बनाया है. करावल नगर दिल्ली में बीजेपी का एक मजबूत किला है. साल 1993 से हुए चुनावों में बीजेपी केवल एक बार ही इस सीट से हारी है. यह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट में आती है. ऐसे में लोगों की नजरें इस बार करावल नगर पर लगी हुई हैं कि कपिल मिश्र बीजेपी के इस गढ़ को बचा पाते हैं या नहीं. आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से मनोज त्यागी (Manoj Tyagi) को मैदान में उतारा गया है. वहीं कांग्रेस की टिकट पर पीके मिश्रा चुनावी मैदान में हैं.
पार्टी | उम्मीदवार | जीत | हार |
AAP | मनोज त्यागी | मनोज त्यागी | |
कांग्रेस | पीके मिश्रा | पीके मिश्रा | |
बीजेपी | कपिल मिश्रा | कपिल मिश्रा आगे |
करावल नगर में बड़ी आबादी उत्तरांखंड के लोगों की
करावल नगर में बड़ी आबादी उत्तरांखंड के लोगों की है.पहाड़ी के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की भी अच्छी संख्या है. इनके अलावा पंजाबी,हरियाणवी और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोग भी इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं. इस आबादी को ध्यान में रखते हुए ही विभिन्न दलों ने अपने उम्मीदवारों का चयन किया है.
19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना
दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शनिवार को 19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने बताया कि मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों और सहायकों, ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर' और प्रशिक्षित सहायक कर्मियों समेत पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सबसे पहले बेलैट पेपर की गिनती की गई और उसके 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गणना शुरू हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं