विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2016

दिल्ली कुहासा : भारी धुंध एवं प्रदूषण के कारण आज बंद रहेंगे एमसीडी के स्कूल

दिल्ली कुहासा : भारी धुंध एवं प्रदूषण के कारण आज बंद रहेंगे एमसीडी के स्कूल
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के तीनों नगर निगमों के तहत संचालित स्कूलों को भारी धुंध एवं प्रदूषण के कारण आज यानी शनिवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है. पिछले 17 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में यह सबसे खतरनाक धुंध है.

एसडीएमसी में विपक्ष के नेता सुभाष आर्य ने कहा, "तीनों नगर निगम के तहत सभी स्कूलों को आज भारी धुंध और प्रदूषण के कारण बंद रखा जाएगा. स्कूल बंद रखने का आदेश फिलहाल एक दिन के लिए है. स्थिति के मुताबिक हम उन्हें बाद में भी बंद रखने का निर्णय करेंगे." दक्षिण दिल्ली नगर निगम, उत्तर दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में करीब दस लाख छात्र पंजीकृत हैं.

दक्षिण दिल्ली के पूर्व महापौर आर्य ने कहा, "दिल्ली में भारी प्रदूषण को देखते हुए यह निर्णय किया गया है. चूंकि सुबह के समय में धुंध खतरनाक होती है, इसलिए स्कूलों को बंद करने का निर्णय किया गया."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली के नगर निगमों के स्कूल, धुंध एवं प्रदूषण, एसडीएमसी, सुभाष आर्य, दक्षिण दिल्ली नगर निगम, उत्तर दिल्ली नगर निगम, पूर्वी दिल्ली नगर निगम, MCD Schools In Delhi, Delhi Air Pollution, Delhi-NCR Pollution, Municipal Schools, Smog And Pollution In Delhi, Bad Air Quality
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com