दिल्ली के अलीपुर थाने में एक हेड कॉन्स्टेबल में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाया गया है. इस थाने के 11 अन्य पुलिसकर्मियों को क्वारन्टीन कर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस कर्मियों में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने 6 कमेटियां बनाई हैं. हर कमेटी को दिल्ली पुलिस के बड़े अफसर हेड करेंगे.
ये कमेटी दिल्ली की सभी रेंज में पुलिस थानों, पुलिस कॉलोनियों में जाकर और फील्ड में तैनात पुलिस कर्मियों से मिलकर कोरोना से पुलिस कर्मियों को बचाने के उपाय करेंगी. कमेटी के सभी 6 अधिकारी हर रोज दिल्ली पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट देंगे. जो पुलिस कर्मी कोरोना से लड़ने और खुद को इससे बचने के अच्छे उपाय करेंगे, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.
गौरतलब है कि दिल्ली पर कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2514 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 138 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 49 लोग ठीक हो कर घर वापस चले गए. अब तक कुल 857 मरीज ठीक हुए. वहीं बात करें मरने वालों की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 3 मरीजों की मौत, अब तक कुल 53 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजधानी में रिकवरी रेट 34% पर बरकरार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं