विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2016

महिला पुलिस कर्मियों को परेशान करने के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस

महिला पुलिस कर्मियों को परेशान करने के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: महिला पुलिस कर्मियों  को परेशान और शोषण करने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. अप्रैल में सिविल लाइंस इलाके की पुलिस लाइन में तैनात 24 महिला पुलिस कर्मियों ने एक पत्र लिखकर अपने इंस्पेक्टर एसबी यादव पर परेशान करने और शोषण करने के आरोप लगाया था.

इस मामले में पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक कमेटी भी बनाई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि इंस्पेक्टर एसबी यादव का तबादला कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत के मुताबिक महिला पुलिस कर्मियों के हस्ताक्षर के साथ जो शिकायत मिली थी जब उस बारे में महिला पुलिस कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लेटर उन्होंने नहीं लिखा है. उनका कहना था कि लेटर में हस्ताक्षर भी फर्जी हैं इसलिए जांच आगे नहीं बढ़ सकी.

अब महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पूछा है कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई और क्या जांच के लिए कोई आंतरिक कमेटी बनाई गई. अगर हां तो उसने क्या कर्रवाई की?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, दिल्ली महिला आयोग, पुलिस को नोटिस, महिला पुलिस कर्मियों को परेशान करने का मामला, Delhi Police, DCW, Notice To Delhi Police, Women Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com