
भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिकायत में पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह और किरण वालिया के भी नाम
शीला पर सीएम रहते हुए वित्तीय धोखाधड़ी-भ्रष्टाचार के हैं आरोप
बरखा की शिकायत पर मालीवाल के खिलाफ भी दर्ज हो चुकी शिकायत
इस शिकायत में डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह और किरण वालिया के नाम भी शामिल हैं. मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि सिंह और वालिया द्वारा आयोग में वित्तीय अनियमितताओं और सरकारी धन के दुरुपयोग के साक्ष्य मिले हैं. मालीवाल ने अपनी शिकायत में दीक्षित का नाम लेते हुए कहा कि अनियमितताएं ने 2007 से 2015 के बीच की हैं, जब वह दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं.
एसीबी द्वारा सिंह की शिकायत पर 19 सितंबर को मालीवाल के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने के बाद उनकी ओर से यह शिकायत दर्ज कराई गई है. सिंह ने एसीबी में दर्ज अपनी शिकायत में मालीवाल पर आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े सहयोगियों को लाभ के पदों पर तैनात करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी शिकायत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी आरोप लगाए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली महिला आयोग, स्वाति मालीवाल, एसीबी, शिकायत, शीला दीक्षित, बरखा सिंह, DCW, Swati Mailwal, ACB, Complaint, Sheila Dixit, Barkha Singh