विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2018

सीलिंग के विरोध में 25 फरवरी को PM हाउस पर कटोरा लेकर पहुंचेंगे व्‍यापारी

सीटीआई के कन्वीनर बृजेश गोयल और हेमन्त गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है. अब तक 2500 से ज्यादा दुकानें, ऑफिस आदि सील किए जा चुके हैं, दिल्ली में पिछले डेढ़ महिने से सीलिंग चल रही है.

सीलिंग के विरोध में 25 फरवरी को PM हाउस पर कटोरा लेकर पहुंचेंगे व्‍यापारी
दिल्‍ली मेंं सीलिंग की कार्रवाई की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली में चल रहे सीलिंग अभियान के खिलाफ चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंड्स्ट्री (सीटीआई) के नेतृत्व में दिल्ली के व्यापारी 25 फरवरी को हाथों में कटोरे लेकर पीएम हाउस पहुंचेंगे और पीएम से सीलिंग के मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगायेंगे. 

दिल्‍ली सीलिंग: सुप्रीम कोर्ट 2 अप्रैल से रोजाना करेगा सुनवाई

सीटीआई के कन्वीनर बृजेश गोयल और हेमन्त गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है. अब तक 2500 से ज्यादा दुकानें, ऑफिस आदि सील किए जा चुके हैं, दिल्ली में पिछले डेढ़ महिने से सीलिंग चल रही है.

व्यापारियों ने अपनी रोजी रोटी को बचाने के लिए एमसीडी, मॉनिटरिंग कमेटी, डीडीए से लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के सभी संबंधित मंत्रालयों से गुहार लगाई, लेकिन सीलिंग से राहत नहीं मिली. व्यापारियों ने दिल्ली बंद करके देख ली, भूख हड़ताल भी कर ली लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला. 

DDA की बैठक में तीन प्रस्ताव पास : कनवर्जन चार्ज में होगी भारी कमी, सीलिंग से मिलेगी राहत

सीटीआई के महासचिव रमेश आहूजा और राकेश यादव ने बताया कि हमने दिल्ली के सातों सांसदों के घर पहुंचकर कटोरा मार्च भी निकाला और उनको ज्ञापन भी दिया लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला है. इसलिये सभी व्यापारियों ने ये निर्णय लिया है कि 25 फरवरी को पीएम हाउस पहुंचकर उनसे गुहार लगाई जाएगी कि सीलिंग की समस्या का तुरन्त समाधान निकाला जाए.

VIDEO: दिल्‍ली में सीलिंग पर सियासत और सवाल

इसके लिए केन्द्र सरकार तुरन्त एक अध्यादेश या बिल लाए, केन्द्र सरकार के अटॉर्नी जनरल सुप्रीम कोर्ट जाकर इसकी पैरवी करें और डीडीए के मास्टर प्लान में जरूरी एमेंडमेंट किये जायें जिससे कि सीलिंग की समस्या का स्थायी समाधान निकल सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: