विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2020

Coronavirus: गरीबों के लिए प्राइवेट अस्पतालों में हैं इतनी सीटें, दिल्ली सरकार ने जारी की लिस्ट

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 25 हजार पार कर गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1359 नए मामले सामने आए और इस दौरान 22 मरीजों की जान चली गई है.

Coronavirus: गरीबों के लिए प्राइवेट अस्पतालों में हैं इतनी सीटें, दिल्ली सरकार ने जारी की लिस्ट
सर गंगा राम अस्पताल में कुल 508 कोरोना बेड हैं, जिसमें से 51 EWS के लिए होंगे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए घोषित अस्पतालों में आर्थिक रूप से गरीब मरीजों के लिए ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत बेड की संख्या घोषित की. सरकार ने ज्यादातर अस्पतालों से पूछा है कि वह बताएं कि उन्होंने ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत कितने कोरोना और कितने गैर कोरोना मरीजों का इलाज किया. दिल्ली सरकार के मुताबिक यह अस्पताल 50 बेड से ज़्यादा की क्षमता वाले हैं और इनको जमीन रियायती दरों पर दी गई थी इसलिए इनको  (10% बेड) EWS कोटा रखना होता है. कुल 56 अस्पतालों को उनके यहां निर्धारित पेड कोरोना बेड और EWS कोरोना बेड्स बताए गए

1. मैक्स साकेत के यहां कुल 200 कोरोना बेड हैं, जिनमे से 20 EWS के लिए होंगे

2. सर गंगा राम अस्पताल में कुल 508 कोरोना बेड हैं, जिसमें से 51 EWS के लिए होंगे

3. मूलचंद अस्पताल में कुल 140 कोरोना बेड हैं, जिसमे से 14 EWS के लिए होंगे

4. महा दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट में कुल 100 कोरोना बेड हैं जिसमें से 10 EWS के लिए होंगे

5. सरोज हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट में कुल 154 कोरोना बेड में से 15 EWS के लिए

6. बत्रा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर में कुल 99 कोरोना बेड में से 10 EWS

7. मैक्स पटपड़गंज अस्पताल में कुल 80 कोरोना बेड में से 8 EWS केलिए

8. डॉ बीएल कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल में कुल 93 कोरोना बेड में से 9 EWS के लिए

10. सेंट स्टीफन हॉस्पिटल में कुल 135 कोरोना बेड में से 14 EWS के लिए होंगे

दिल्ली सरकार ने ज़्यादातर अस्पतालों से इस बात की भी रिपोर्ट मांगी है कि वह बताएं कि उन्होंने कितने मरीजों को कोरोना और गैर कोरोना में EWS बेड देकर इलाज किया है. अस्पतालों से 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है. जो अस्पताल इन 3 दिनों के भीतर जवाब नहीं देगा उसके बारे में माना जाएगा कि वह डिफॉल्टर है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


दिल्ली में आंकड़ा 25 हजार के पार, बीते 24 घंटे में 1359 नए मामले सामने आए
भारत में कोरोनावायरस से 2 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 6 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 25 हजार पार कर गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1359 नए मामले सामने आए और इस दौरान 22 मरीजों की जान चली गई है. इससे संक्रमितों का आंकड़ा 25004 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 356 मरीज ठीक भी हुए हैं.

वहीं, अब तक 9898 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं. हालांकि 3 मई से लेकर 1 जून तक 22 पुरानी मौतों की लेट रिपोर्टिंग भी आंकड़ों में जोड़ी गई, जिसके चलते कुल मौतों का आंकड़ा 606 से बढ़कर 650 हो गया है. दिल्ली में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 14456 हो गई है. यहां रिकवरी रेट 39.58% और मृत्यु दर 2.59% है.

कोरोना टेस्ट को लेकर 8 लैब को दिल्ली सरकार का नोटिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com