विज्ञापन
This Article is From May 01, 2020

Coronavirus: ठीक होकर काम पर लौटे पुलिसकर्मियों का ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस थाने एक एएसआई बिजेंद्र कोरोना पॉजिटिव पाए थे. गुरुवार को जब वह बिल्कुल ठीक होकर वापस लौटे तो पुलिस थाने में उनका ढोल नगाड़ों  से स्वागत किया गया. यही नहीं साथी पुलिसकर्मी उनके स्वागत में नाच उठे.

Coronavirus: ठीक होकर काम पर लौटे पुलिसकर्मियों का ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत
कोरोना से ठीक होकर लौटे पुलिसकर्मियों का हुआ स्वागत.
नई दिल्ली:

दिल्ली के चांदनी महल थाने में 9 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए थे. इसके बाद 26 पुलिसकर्मियों को क्वारन्टीन किया गया था. गुरुवार को कोरोना से पीड़ित 3 पुलिसकर्मी ठीक हो गए. वहीं 26 पुलिसकर्मी फिर से अपने काम पर वापस लौट आए, जिनका थाने में बड़े अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया गया. सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस थाने एक एएसआई बिजेंद्र कोरोना पॉजिटिव पाए थे. गुरुवार को जब वह बिल्कुल ठीक होकर वापस लौटे तो पुलिस थाने में उनका ढोल नगाड़ों  से स्वागत किया गया. यही नहीं साथी पुलिसकर्मी उनके स्वागत में नाच उठे. अमर कॉलोनी थाने का एक और पुलिसकर्मी कोरोनो पॉजिटिव पाया गया. 

वहीं ओखला मंडी में तैनात एक सब इंस्पेक्टर कोरोनो पॉजिटिव पाया गया. इससे पहले इसी मंडी में तैनात 2 कॉन्स्टबेल पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब थाने के कुल 26 लोगों को क्वारन्टीन किया गया. इसके साथ ही सीआईएसफ का एक और कॉन्स्टेबल कोरोनो पॉजिटिव मिला. वह मेट्रो की क्विव रेस्पॉन्स टीम में तैनात है और इस रिठाला में अपने बैरक में रह रहा था. 
उसके संपर्क में आए 12 लोगों को क्वारन्टीन किया गया है. इससे पहले एयरपोर्ट पर तैनात एक सीआईएसएफ कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: