देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 249 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,61,712 पहुंच गई है. दिल्ली में अभी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,261 हो गई है. जिसमें से 953 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, 24 घंटे में 338 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है, इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,34,317 पहुंच गई है.
लगातार दूसरे दिन किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. अभी तक दिल्ली में 26,134 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण दर 0.59 फीसदी, सक्रिय मरीजों की दर 0.067 फीसदी, कोरोना डेथ रेट 1.4 फीसदी और रिकवरी दर 98.52 फीसदी है.
पिछले 24 घंटे में 42,364 टेस्ट हुए हैं, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,66,43,470 (RTPCR टेस्ट 34,854 एंटीजन 7510) पहुंच गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं