विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2020

देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों में 30 फीसदी मरीज तबलीगी जमात से, 40 हजार लोगों को किया क्वारेंटीन

स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि अब तक 4 हज़ार से ज़्यादा मामला तब्लीगी जमात से जुड़े हैं और इसके 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों को क्वारेंटीन किया गया है.

देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों में 30 फीसदी मरीज तबलीगी जमात से, 40 हजार लोगों को किया क्वारेंटीन
Coronaivirus के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है
नई दिल्ली:

देशभर के कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजो में से लगभग 30 फीसदी मरीज तबलीगी से जुड़े हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि अब तक 4 हज़ार से ज़्यादा मामला तब्लीगी जमात से जुड़े हैं और इसके 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों को क्वारेंटीन किया गया है. कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक के आंकड़ों में 4291 मामले दिल्ली के निज़ामुद्दीन के तब्लीगी से जुड़े हैं और कुल आये मामलों में जमात के 30 फीसद मामले हैं.  जानकारी के अनुसार असम के 91 फीसदी, तमिलनाडु के 84 फीसदी, अंडमान के 83 प्रतिशत, तेलंगाना के 79 फीसदी, दिल्ली के 63 प्रतिशत, मध्य प्रदेश के 61 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश के 59 फीसदी मामले तब्लीगी से जुड़े हैं.  

फिलहाल मरने वालों का फीसद 3.3 है. कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में  83 फीसदी मामलों में मरने वालों को पहले से भी बीमारी की बात सामने आई है.  0 से 45 साल के बीच 14.4 प्रतिशत, 45 से 60 साल के बीच 10.3 प्रतिशत, 60 से 75 साल के बीच 33.1 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है. वहीं 60 साल से ज़्यादा उम्र वालों की मरने का प्रतिशत 75.3 है और  42.2 प्रतिशत मौत 75 साल से ज़्यादा उम्र वालों की हुई है. बढ़ते मामलों के बीच अच्छी ख़बर है कि 23 राज्यों के 45 ज़िलों से पिछले 28 दिनों से कोई मामला सामने नहीं आया है और ठीक होने वालों का फीसद भी लगातार बढ़ रहा है. 

शनिवार को ठीक होने वालों का फीसदी 13.85 रहा, वहीं, शुक्रवार को 13.06, गुरुवार को 12.02 बुधवार को 11.41 और मंगलवार को ये 9.99 फीसद था.  नाउम्मीदी के बीच ऐसे आंकड़े भी हैं जो उम्मीद पैदा करते हैं और मई के दूसरे हफ्ते तक देश में कोरोना की सही तस्वीर सामने आ पाएगी. पर फिलहाल हर स्तर पर कोरोना को हराने की जंग जारी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों में 30 फीसदी मरीज तबलीगी जमात से, 40 हजार लोगों को किया क्वारेंटीन
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com