विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2016

सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना, बोले - 'जासूसी' करवाना बंद करें

सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना, बोले - 'जासूसी' करवाना बंद करें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अपने अधिकारियों से कथित रूप से सीबीआई की लगातार पूछताछ के बाद बौखलाए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर हमला किया है।

एक अखबार की रिपोर्ट पर सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर सीधे हमला करते हुए कहा है कि क्या पीएम मोदी इसे समझा सकते हैं? सीबीआई सीधे तौर पर उन्हें रिपोर्ट करती है। आखिर पीएम मोदी को क्या चाहिए? केजरीवाल ने यह सब बात ट्वीट के जरिए कही है।
इसी बात पर अपनी नाराजगी को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने शंका जाहिर की है कि पीएम मोदी मेरे बारे में जानकारी चाह रहे हैं? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को एक टीम बनानी चाहिए। मैं आऊंगा और उस टीम के सारे सवालों का जवाब दूंगा। मेरे पास कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है।
 

PM wants info abt me? Let PM set up a team. I will come n answer all their questions. I hv nothing to hide. https://t.co/Jz3vcnYKSw

— ArvindKejriwal(@ArvindKejriwal) March 18, 2016


इसी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को सलाह दे डाली है कि उन्हें सरकार चलाने पर ध्यान देना चाहिए। सीएम केजरीवाल का कहना है कि एनडीए को विपक्षियों की 'जासूसी' करने के बजाय शासन व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए जिस पर इस एनडीए सरकार में ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
 

PM shud concentrate on governance, which is suffering badly under NDA, rather than snooping on opponents https://t.co/Jz3vcnYKSw

— ArvindKejriwal(@ArvindKejriwal) March 18, 2016

बता दें कि एक अखबार की रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि सीबीआई किसी न किसी बहाने पूछताछ के लिए बुला रही है। अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई बिना किसी समन के फोन पर बुला रही है।

एक अधिकारी ने दावा किया कि केजरीवाल के करीबी अधिकारी राजेंद्र कुमार के बारे में कोई सवाल नहीं किया गया। बल्कि पूछा गया कि सीएम केजरीवाल से कैसे अपाइंटमेंट मिलता है, सीएम को कानूनी सलाह कौन देता है... आदि।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए सरकार, सीबीआई, राजेंद्र कुमार, Chief Minister Arvind Kejriwal, Prime Minister Narendra Modi, NDA Government, CBI, Rajendra Kumar