विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2019

सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली की इन सड़कों को किया जाएगा रिडिजाइन, कम होगा ट्रैफिक जाम

सीएम केजरीवाल ने कहा कि रिडिजाइन होने के बाद इन सड़कों से न केवल ट्रैफिक कम होगा, साथ ही ये अब से कहीं ज्यादा खूबसूरत भी दिखेंगी. इससे एक्सीडेंट में भी कमी आएगी.

सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली की इन सड़कों को किया जाएगा रिडिजाइन, कम होगा ट्रैफिक जाम
सीएम अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए

राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों के रिडिजाइन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि दिल्ली की सड़कों को रिडिजाइन करके उन्हें इंटरनेशनल लेवल का बनाया जाएगा. इसके लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत राजधानी की नौ सड़कों का चुनाव किया गया है, जिनकी कुल लंबाई 45 किलोमीटर है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि रिडिजाइन होने के बाद इन सड़कों से न केवल ट्रैफिक कम होगा, साथ ही ये अब से कहीं ज्यादा खूबसूरत भी दिखेंगी. इससे एक्सीडेंट में भी कमी आएगी. इस पूरे प्रोजेक्ट में 8-10 करोड़ रुपए प्रति किलो मीटर के हिसाब से कुल 400 करोड़ की लागत आएगी.

दिल्ली पुलिस ने DCW अध्यक्ष को धमकी देने के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सड़कों के रिडिजाइन के बाद होने वाले बदलावों के बारे में बताते हुए कहा कि इन सड़कों से बोटलनेक हटाए जाएंगे. इसके साथ ही इन सड़कों की स्पेस क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा और उनका बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नौ सड़कों में से एक का वर्क ऑर्डर हो गया है. दो का मंगलवार को हो जाएगा और बाकी सड़कों का नवंबर महीने में हो जाएगा. अगले साल तक इन सड़कों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. सीएम ने कहा, 'इसके बाद ये सड़के ऐसी हो जाएंगी जैसी आप यूरोपियन देशों में देखते हैं.'

'AK App' लॉन्च, अरविंद केजरीवाल ने कहा अब झूठी खबरों का पर्दाफाश करेंगे; जनता तक सच्चाई पहुंचाएंगे

उन्होंने कहा कि इन सड़कों के फुटपाथ पर भी पेड़ होंगे. इसके साथ ही इन पर नॉन मोटोराइज्ड वाहनों के लिए भी जगह बनेगी. इनके फुटपाथों को चौड़ा किया जाएगा. ऑटो और ई-रिक्शा के लिए इनमें अलग जगह बनाई जाएगी. साथ ही ड्रेन और नालों को भी रिडिजाइन किया जाएगा. नालों के अंदर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा, ताकि नालों में आने वाले बारिश के पानी को ग्राउंड वाटर में संजो सकें. इसके अलावा सड़कों के किनारे पर खूबसूरत बेंच, डस्ट बिन लगाए जाएंगे. साथ ही लैंड स्केपिंग भी की जाएगी. इन सड़कों पर कोई भी ओपन एरिया नहीं बचेगा.

दिल्ली सरकार खोलेगी यूनिवर्सिटी, अरविंद केजरीवाल ने दी हर युवा को नौकरी देने की गारंटी

पायलट प्रोजेक्ट के तहत इन नौ सड़कों को किया जाएगा रिडिजाइन-

1.विकास मार्ग- लक्ष्मी नगर चुंगी से कड़कड़ी मोड़,
2. वज़ीरपुर डिपो क्रासिंग से रिठाला मेट्रो स्टेशन
3.ब्रिटानिया चौक से आउटर रिंग रोड से वेस्ट एन्क्लेव पीतमपुरा
4.शिवदापुरी मार्ग और पटेल रोड- मोतीनगर टी पॉइंट से पूसा रोड गोलचक्कर
5.नरवाना रोड -मदर डेरी से पांच महल
6 रिंग रोड- मायापुरी से मोटी बाग़ जंक्शन
7.रिंग रोड- एम्स से आश्रम
8.अम्बेडकर नगर से डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर
9.आउटर रिंग रोड- निगम बोध घाट से मैगज़ीन रोड क्रासिंग

Video: दिल्ली की कई सड़कों को रिडिजाइन कर रहे हैं: सीएम केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com