दिल्ली में 16 दिसंबर से केजरीवाल सरकार मुफ्त वाईफाई योजना शुरू करने जा रही है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में अपने घोषणा पत्र में मुफ्त वाईफाई देने का वादा किया था, जो 16 दिसंबर से पूरा होने जा रहा है. इसकी घोषणा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि 'इंटरनेट बेसिक ज़रूरत' बन गया है. हम दिल्ली में इंटरनेट फ्री करने जा रहे हैं. इसके साथ ही मेनिफेस्टो के सारे वादे पूरे हो जाएंगे'.
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर को इस योजना की शुरुआत होगी, दिल्ली में 100 वाईफाई हॉटस्पॉट चालू कर दिए जाएंगे. कुल 11 हजार हॉटस्पॉट लगाए जा रहे हैं. 4 हजार बस स्टॉप पर, बाकी 7 हजार पूरी दिल्ली में लगाये जाएंगे. इसका कुल खर्च 100 करोड़ आएगा. पहले हफ्ते में 100 हॉटस्पॉट चालू होने के बाद हर हफ्ते 500 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे. हर आधे किलोमीटर पर हॉटस्पॉट मिलेगा.
JNU के बाद अब IIMC के छात्र धरने पर, महंगी फीस का कर रहे हैं विरोध
हर व्यक्ति को 15 GB हर महीने मुफ्त डेटा मिलेगा और रोजाना 1.5 GB डाटा खर्च कर सकते हैं. स्पीड अधिकतम 200 और न्यूनतम 100 एमबीपीएस होगी. एक हॉटस्पॉट पर 100 लोग इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एप बनाया गया है, उसे जारी किया जाएगा. हॉटस्पॉट से कनेक्ट करने के लिए KYC देना होगा, जिसके बाद फोन पर OTP आएगा और वाईफाई कनेक्ट हो जाएगा. एक बार कनेक्ट होने के बाद व्यक्ति जिस हॉटस्पॉट के नज़दीक जाएगा, वहां ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाएगा.
दिल्ली के पुलिस कर्मियों को अब तैनाती स्थल पर मिलेगा गर्मागर्म भोजन, मोबाइल कैंटीन शुरू
वैसे तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस एलान के साथ अपना चुनावी वादा पूरा करने की शुरुआत की है, लेकिन यह योजना इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले काफी समय से मुफ्त कॉल के साथ सस्ते इंटरनेट का दौर 2 दिन पहले ही तब खत्म हो गया जब टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रेट बढ़ा दिए. ऐसे में दिल्ली में केजरीवाल सरकार की मुफ्त वाईफाई योजना लोगों को मुफ्त इंटरनेट के साथ तेज स्पीड का भी दावा कर रही है.
VIDEO: कैमरे और वाई-फाई नेटवर्क के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी हमारी: CM अरविंद केजरीवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं