प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबरी एक्सटेंशन इलाके में एक मकान की रेलिंग टूटने से 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई वहीं 10 साल की उसकी बहन घायल हो गई. पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपश्चिम) देवेन्द्र आर्य ने बताया कि दोनों बच्चे जब घर की छत पर खेल रहे थे उसी वक्त रेलिंग टू गई. दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां लड़के की मौत हो गई. दिल्ली दमकल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 11:38 बजे फोन आया था जिसके बाद दो दमकल तथा बचाव वाहनों को घटनास्थल भेजा गया. उस वक्त तक दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया जा चुका था.
यह भी पढ़ें: नोएडा में निर्मांणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत, तीन घायल
यह मकान लीला राम नामक व्यक्ति का है और उसने आठ साल पहले इसे किराए पर उठा दिया था. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा में दो इमारतों के धंसने से 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में बाद में पुलिस आरोपी बिल्डर को भी गिरफ्तार किया था. इस घटना के ठीक कुछ दिन बाद में गाजियाबाद में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई. इस घटना में भी दो लोगों को मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में भी आरोपी बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: नोएडा में निर्मांणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत, तीन घायल
यह मकान लीला राम नामक व्यक्ति का है और उसने आठ साल पहले इसे किराए पर उठा दिया था. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा में दो इमारतों के धंसने से 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में बाद में पुलिस आरोपी बिल्डर को भी गिरफ्तार किया था. इस घटना के ठीक कुछ दिन बाद में गाजियाबाद में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई. इस घटना में भी दो लोगों को मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में भी आरोपी बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं