
दिल्ली के रोहिणी में सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत हो गई.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत
दिल्ली के रोहिणी जिले की खबर
भैयादूज के मौके पर हुआ यह हादसा
उत्तर प्रदेश के बहराइच में मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, 45 दिनों में 71 बच्चों ने तोड़ा दम
लेकिन जब मां टिके के लिए धुरुव को तलाशने लगी तो वो नहीं मिला..फिर उसके बाद पड़ोस के सब ढूंढने लगे. धुरुव के पिता भी काम पर से वापस आ गए. उसके बाद काफी देर तक जब नहीं मिला तो परिवार ने निर्माणधीन इमारत के पास जाकर देखा तो वहां एक सेप्टिक टैंक खुला पड़ा था और धुरुव पानी में फूलकर ऊपर आ गया. उसे आनन-फानन में बाहर निकाला गया. पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
महाराष्ट्र के धुले में बच्चा चोरी की अफवाह के बाद पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या, 15 गिरफ्तार
मृतक धुरुव के पिता शंकर भगत मजदूरी का काम करते हैं. परिवार में एक छोटी बेटी है. बन रही इमारत की लापरवाही के चलते सेप्टिक टैंक पर ढक्कन नहीं लगाया हुआ था और तक़रीबन 8 फिट गहरा बनाया गया था. पुलिस ने लापरवाही की धाराओं में मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
VIDEO: दिल्ली : खेल में झगड़ा, फिर झगड़े के बाद मौत
ढाई साल के मासूम की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है. परिवार को इंतजार था की ये धुरुव और उसकी बहन का पहला भैयादूज था, जिसको लेकर परिवार ने पूरी तैयारी की हुई थी. लेकिन लापरवाही ने परिवार के अरमानों पर पानी फेर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं