टोल बूथ पर तोड़-फोड़
गुरुग्राम:
दिल्ली से सटे साईबर सिटी गुरुग्राम (गुड़गांव) में टोल प्लाजा पर गाड़ी की आरसी मांगने पर गुंडागर्दी की लाइव तस्वीरें सामने आई हैं। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। जब टोल क्लेक्टर ने फॉर्च्यूनर कार सवार से आरसी मांगी तो कार चालक ने अपने साथियों को बुला लिया और फिर करीब दो दर्जन लोगों ने टोल पर आकर तोड़फोड़ की और टोल कर्मियों को पीटा।
घटना दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर बने खेड़की दौला टोल प्लाजा की है। टोल कम्पनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मारपीट का आरोप ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन होशियार और उसके साथियों पर हैं।
बता दें कि टोल प्लाजा पर आसपास के गांव वालों के लिए छूट है। इसके लिए किसी भी कार चालक को अपनी कार की आरसी दिखानी पड़ती है, जिसके बाद टोल फ्री कर दिया जाता है। लेकिन फॉर्च्यूनर कार चालक ने टोल कलेक्टर को अपना आधार कार्ड दिखाया जिस पर टोल कर्मी ने चालक से गाड़ी की आरसी मांगी।
फॉर्च्यूनर कार चालक को ये बात इतनी बुरी लगी कि वो कार से बाहर आ गया और टोल कर्मी से बहस करने लगा। टोल कर्मियों ने कार को लेन से साईड करने के लिए कहा, इस पर कार चालक ने अपने साथियों को बुला लिया। करीब 10 मिनट में ही पांच गाड़ियों में भर कर 'गुंडे' टोल पर आ गए और आते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। टोल पर आते ही लोगों ने बूम बैरियर को तोड़ना शुरू कर दिया। उसके बाद जिस लेन में टोल कर्मी से फॉर्च्यूनर कार चालक से बहस हुई थी उस बूथ पर जाकर गाड़ी में आए 'गुंडों' ने तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी।
यहां तक कि एक व्यक्ति ने तो टोल पर रखी झाड़ू से ही टोल बूथ के शीशों को तोड़ना शुरू कर दिया। गुंडों ने लात से भी शीशों को चकनाचूर कर दिया। इसके बाद टोल पर हंगामा करने आए लोगों ने टोल कर्मियों को लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया।
घटना दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर बने खेड़की दौला टोल प्लाजा की है। टोल कम्पनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मारपीट का आरोप ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन होशियार और उसके साथियों पर हैं।
(टोल कर्मियों से उलझे लोग)
बता दें कि टोल प्लाजा पर आसपास के गांव वालों के लिए छूट है। इसके लिए किसी भी कार चालक को अपनी कार की आरसी दिखानी पड़ती है, जिसके बाद टोल फ्री कर दिया जाता है। लेकिन फॉर्च्यूनर कार चालक ने टोल कलेक्टर को अपना आधार कार्ड दिखाया जिस पर टोल कर्मी ने चालक से गाड़ी की आरसी मांगी।
(टोल का गेट तोड़ते उपद्रवी)
फॉर्च्यूनर कार चालक को ये बात इतनी बुरी लगी कि वो कार से बाहर आ गया और टोल कर्मी से बहस करने लगा। टोल कर्मियों ने कार को लेन से साईड करने के लिए कहा, इस पर कार चालक ने अपने साथियों को बुला लिया। करीब 10 मिनट में ही पांच गाड़ियों में भर कर 'गुंडे' टोल पर आ गए और आते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। टोल पर आते ही लोगों ने बूम बैरियर को तोड़ना शुरू कर दिया। उसके बाद जिस लेन में टोल कर्मी से फॉर्च्यूनर कार चालक से बहस हुई थी उस बूथ पर जाकर गाड़ी में आए 'गुंडों' ने तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी।
यहां तक कि एक व्यक्ति ने तो टोल पर रखी झाड़ू से ही टोल बूथ के शीशों को तोड़ना शुरू कर दिया। गुंडों ने लात से भी शीशों को चकनाचूर कर दिया। इसके बाद टोल पर हंगामा करने आए लोगों ने टोल कर्मियों को लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं