विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2019

अब आधी रात तक रामलीला में बजा सकते हैं 'लाउडस्पीकर', दिल्ली सरकार ने किया ऐलान

दिल्ली सरकार ने दुर्गा पूजा और रामलीला समारोहों के लिए नियमों में ढील दी है जिसके तहत लाउडस्पीकर आधी रात तक बजाये जा सकते हैं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

अब आधी रात तक रामलीला में बजा सकते हैं 'लाउडस्पीकर', दिल्ली सरकार ने किया ऐलान
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने दुर्गा पूजा और रामलीला समारोहों के लिए नियमों में ढील दी है जिसके तहत लाउडस्पीकर आधी रात तक बजाये जा सकते हैं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. संयुक्त पुलिस आयुक्त (लाइसेंसिंग इकाई) को लिखे पत्र में विशेष सचिव (पर्यावरण) अरूण मिश्र ने कहा कि शोर का स्तर आवासीय क्षेत्रों के पास स्वीकृत सीमा के पार नहीं जाना चाहिए.

दिल्ली के ब्रम्हपुरी में युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल

मिश्र ने पत्र में कहा है कि पर्यावरण एवं वन मंत्री ने जनहित में अनुरोध पर विचार किया है और रामलीला, दुर्गा पूजा, दशहरा और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजकों द्वारा 9 अक्टूबर तक तत्काल प्रभाव से रात 10.00 बजे से 12.00 बजे के बीच लाउडस्पीकरों और ऐसे उपकरणों के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है.

Video: दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्स्प्रेस के टिकटों की बुकिंग हुई शुरू

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com