विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

पुलिस कमिश्‍नर बस्सी को आखिर अपने 'आकाओं' से क्या निर्देश मिले हैं : केजरीवाल

पुलिस कमिश्‍नर बस्सी को आखिर अपने 'आकाओं' से क्या निर्देश मिले हैं : केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में बुधवार को फिर से हुई झड़प पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था तेजी से बिगड़ रही है। केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से राजधानी की परिस्थिति पर चर्चा के लिए समय मांगा है।

केजरीवाल ने पटिलाया हाउस कोर्ट में शांति बहाल करने के लिए दिए गए 'सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का खुले तौर पर उल्लंघन' करने पर दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस. बस्सी की जमकर आलोचना भी की।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बुधवार को अदालत में पेश किया गया। उन्हें दो मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

केजरीवाल ने सवालिया लहजे में कहा, 'दिल्ली पुलिस खुलेआम सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर रही है। बस्सी का बर्ताव ढिठाई से भरा हुआ है। आखिर उनके इतने आत्मविश्वास के पीछे वजह क्या है? उन्हें अपने आकाओं से आखिर क्या निर्देश मिले हैं?'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, बीएस बस्‍सी, जेएनयू, पटियाला हाउस कोर्ट, दिल्‍ली पुलिस, Arvind Kejriwal, BS Bassi, JNU, Patiala House Court, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com