विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

दिल्ली के सीलमपुर में पानी से भरे गड्ढे में तैरती मिली आठ साल के बच्चे की लाश

दिल्ली के सीलमपुर में पानी से भरे गड्ढे में तैरती मिली आठ साल के बच्चे की लाश
नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक खाली पड़े प्लॉट में पानी से भरे एक गड्ढे में बुधवार को आठ साल के एक बच्चे का शव तैरता पाया गया. बच्चे की पहचान अमित के रूप में हुई है, और वह मंगलवार शाम से लापता था.

पुलिस के अनुसार, अमित को आखिरी बार उसी प्लॉट में अन्य बच्चों के साथ पतंग उड़ाते देखा गया था, और बुधवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे उसका शव बरामद हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह प्लॉट दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का है, लेकिन अभी हमारी तरफ से प्लॉट के मालिकाना हक की तफ्तीश होनी बाकी है..."

अधिकारी के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है, और बच्चे के शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि उसकी मौत डूबने से हुई, या किसी और वजह से.
 

पुलिस ने बताया कि एक पेट्रोल पंप के पीछे स्थित यह प्लॉट लगभग 10 मीटर गहराई में है, और इसमें पेट्रोल पंप से आने वाला ड्रेनेज भरा रहता है.

उधर, डीडीए के एक अधिकारी ने बताया, "डीडीए की ज़मीनों पर सही निशानियां मौजूद होती हैं, और पुलिस इस बात की पुष्टि कर सकती है... हम भी पता लगाएंगे कि वह प्लॉट हमारा है या नहीं..."

बताया गया है कि अमित अपने पिता विजयराम, मां शीलादेवी और दो छोटी बहनों के साथ पुराने सीलमपुर इलाके में ताज मार्केट में रहता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गड्ढे में लाश, बच्चे की लाश, बच्चे का शव, सीलमपुर, डीडीए, दिल्ली पुलिस, Body Found In Ditch, DDA, Delhi Police, Seelampur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com