हड़ताल पर महेश गिरी...
नई दिल्ली:
बीजेपी सांसद महेश गिरी रविवार से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर बैठ गए है। महेश गिरी का कहना है कि जब तक केजरीवाल उनसे माफी नहीं मांगते उनका अनशन जारी रहेगा। गिरी का साथ देने बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी हैं। केजरीवाल ने इस धरने की निंदा करते हुए बीजेपी से सवाल किया है कि क्या यही है उनका क्रिमिनल जस्टिस (आपराधिक न्याय)?
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'क्या हत्या जैसे मामलों पर ओपन डिबेट (खुली बहस) हो सकती है। अपनी बात पूरी करते हुए केजरीवाल ने कहा 'अब इस देश में जो भी कोई हत्या करेगा बीजेपी अब उसे केजरीवाल के घर के सामने धरना करने को कह देगी और उसका साथ देने के लिए बीजेपी के बड़े बड़े नेता पहुंच जाएंगे।'
खान की हत्या मामले में गिरी पर इल्ज़ाम लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि मौत के चार दिन पहले गिरी होटल मालिक की सिफारिश के लिए एलजी के पास गए थे। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। गिरी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए लेकिन पुलिस पर बीजेपी का दबाव है।
उधर खान की बेटी इक़रा खान ने केजरीवाल और गिरी से इस मामले पर राजनीति न करने का अनुरोध किया है। एनडीटीवी से खास बातचीत में इक़रा ने कहा कि उनके पिता ने कभी भी किसी बीजेपी नेता का ज़िक्र घर पर नहीं किया। उन्होंने एक होटल मालिक का नाम जरूर लिया था जिसके बारे में पुलिस को बता दिया गया है।
ये है मामला
दरअसल, केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन पर एमसीडी के लीगल एडवाइजर एमएम खान की हत्या के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया था। जिन आरोपियों का जिक्र केजरीवाल ने अपने ख़त में किया था उसमें एक नाम बीजेपी सांसद महेश गिरी का जबकि दूसरा नाम दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर का था।
केजरीवाल को किया था बहस के लिए आमंत्रित
दरअसल, गिरी ये मांग कर रहे हैं कि केजरीवाल अपने आरोपों को लेकर सार्वजनिक रूप से बहस करें। गिरी ने अपने खिलाफ सबूत पेश करने के लिए रविवार शाम 4 बजे उन्हें कंस्टीट्यूशन क्लब में आमंत्रित किया था, लेकिन केजरीवाल के इनकार के बाद वह धरने पर बैठ गए हैं। 16 मई को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एमसीडी के वकील एमएम खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस दिन खान की हत्या हुई उसके अगले ही दिन वह सीपी में एक होटल की लीज की शर्तों पर आदेश देने वाले थे।
NDMC वकील हत्याकांड में दिल्ली पुलिस का बयान
-होटल मालिक रमेश कक्कड़ ने रची साज़िश
-कक्कड़ के होटल कनॉट का केस चल रहा था
-140 करोड़ की रिकवरी करनी थी NDMC को
-एम एम ख़ान इस केस को देख रहे थे
-एम एम ख़ान ईमानदार थे, कक्कड़ को केस हारने का डर
-14 मई को सुनवाई पूरी, 17 मई को फ़ैसला आना था
-कक्कड़ ने एम एम ख़ान को सबक सिखाने की सोची
-ख़ान की हत्या के लिए 2 लाख की सुपारी दी
-रमेश कक्कड़ ने 50 हज़ार रुपये एडवांस में दिए
-16 मई को क़ातिलों ने दफ़्तर से ही ख़ान को फ़ॉलो किया
-एम एम ख़ान को उनके घर के पास गोली मारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'क्या हत्या जैसे मामलों पर ओपन डिबेट (खुली बहस) हो सकती है। अपनी बात पूरी करते हुए केजरीवाल ने कहा 'अब इस देश में जो भी कोई हत्या करेगा बीजेपी अब उसे केजरीवाल के घर के सामने धरना करने को कह देगी और उसका साथ देने के लिए बीजेपी के बड़े बड़े नेता पहुंच जाएंगे।'
खान की हत्या मामले में गिरी पर इल्ज़ाम लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि मौत के चार दिन पहले गिरी होटल मालिक की सिफारिश के लिए एलजी के पास गए थे। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। गिरी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए लेकिन पुलिस पर बीजेपी का दबाव है।
उधर खान की बेटी इक़रा खान ने केजरीवाल और गिरी से इस मामले पर राजनीति न करने का अनुरोध किया है। एनडीटीवी से खास बातचीत में इक़रा ने कहा कि उनके पिता ने कभी भी किसी बीजेपी नेता का ज़िक्र घर पर नहीं किया। उन्होंने एक होटल मालिक का नाम जरूर लिया था जिसके बारे में पुलिस को बता दिया गया है।
ये है मामला
दरअसल, केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन पर एमसीडी के लीगल एडवाइजर एमएम खान की हत्या के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया था। जिन आरोपियों का जिक्र केजरीवाल ने अपने ख़त में किया था उसमें एक नाम बीजेपी सांसद महेश गिरी का जबकि दूसरा नाम दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर का था।
केजरीवाल को किया था बहस के लिए आमंत्रित
दरअसल, गिरी ये मांग कर रहे हैं कि केजरीवाल अपने आरोपों को लेकर सार्वजनिक रूप से बहस करें। गिरी ने अपने खिलाफ सबूत पेश करने के लिए रविवार शाम 4 बजे उन्हें कंस्टीट्यूशन क्लब में आमंत्रित किया था, लेकिन केजरीवाल के इनकार के बाद वह धरने पर बैठ गए हैं। 16 मई को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एमसीडी के वकील एमएम खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस दिन खान की हत्या हुई उसके अगले ही दिन वह सीपी में एक होटल की लीज की शर्तों पर आदेश देने वाले थे।
NDMC वकील हत्याकांड में दिल्ली पुलिस का बयान
-होटल मालिक रमेश कक्कड़ ने रची साज़िश
-कक्कड़ के होटल कनॉट का केस चल रहा था
-140 करोड़ की रिकवरी करनी थी NDMC को
-एम एम ख़ान इस केस को देख रहे थे
-एम एम ख़ान ईमानदार थे, कक्कड़ को केस हारने का डर
-14 मई को सुनवाई पूरी, 17 मई को फ़ैसला आना था
-कक्कड़ ने एम एम ख़ान को सबक सिखाने की सोची
-ख़ान की हत्या के लिए 2 लाख की सुपारी दी
-रमेश कक्कड़ ने 50 हज़ार रुपये एडवांस में दिए
-16 मई को क़ातिलों ने दफ़्तर से ही ख़ान को फ़ॉलो किया
-एम एम ख़ान को उनके घर के पास गोली मारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं