विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2017

दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में AAP और BJP पार्षद भिड़े

दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में AAP और BJP पार्षद भिड़े
अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों में भिड़ंत (फाइल फोटो- केजरीवाल)
नई दिल्ली: गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में बिल्डिंग ब्रांच में करप्शन के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के पार्षद और बीजेपी पार्षदों के बीच हो रही कहासुनी धक्का मुक्की में बदल गई. इस मामले में आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षद दोनों की ओर से दिल्ली पुलिस में एक दूसरे से मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है

अब यूट्यूब पर देखें अरविंद केजरीवाल की फिल्म 'एन इंसिग्निफिकेंट मैन', हुई रिलीज

हालांकि यह पूरा मामला निगम के अंदर सदन में हुआ है, इसलिए फिलहाल पुलिस ने मामला मेयर पर छोड़ दिया है कि वह इस पर शिकायत दर्ज करवाते हैं या नहीं.

VIDEO- इनकम टैक्स नोटिस पर भड़की आम आदमी पार्टी

उधर बीजेपी की मेयर कमलजीत शहरावत ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के 11 पार्षदों को 15 दिन के लिए सदन से निष्कासित कर दिया है. गुरुवार को सदन में आम आदमी पार्टी ने बिल्डिंग बनाने में दी जा रही घूस का मामला उठाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com