विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2017

बवाना उपचुनाव पर पीएम नरेंद्र मोदी की नजर, केजरीवाल का भविष्य भी दांव पर

दिल्ली में 23 अगस्त को होने वाले बवाना विधानसभा उपचुनाव पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नज़र रखे हुए हैं.

बवाना उपचुनाव पर पीएम नरेंद्र मोदी की नजर, केजरीवाल का भविष्य भी दांव पर
बवाना उपचुनाव अरविंद केजरीवाल के लिए साख का सवाल बना हुआ है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में 23 अगस्त को होने वाले बवाना विधानसभा उपचुनाव पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नज़र रखे हुए हैं. ये खुलासा किया केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने. बवाना में रविवार को बीजेपी उम्मीदद्वार वेद प्रकाश के प्रचार के दौरान एक जनसभा में उन्होंने यह बात कही. केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा, 'कैबिनेट की मीटिंग के बात प्रधानमंत्री जी आए और उन्होंने हर्षवर्धन जी से पूछा कि क्या हो रहा है दिल्ली के चुनाव में? मैं भी उनकी बात सुन रहा था. मैंने कहा कि आप उनसे क्या पूछ रहे हो, मैं आपको बताता हूं कि वहां सब ठीक है.'

यह भी पढ़ें: केजरीवाल का दावा - ग्रामीण दिल्ली के लिए किसी दूसरी सरकार ने हमारे जैसा काम नहीं किया

चौधरी वीरेंद्र ने ये ये बात भले पहली बार कही हो, लेकिन जिस तरह बीजेपी उम्मीदवार के लिए बवाना में केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के सांसद और बीजेपी शासित राज्यों के मंत्री प्रचार कर रहे थे, उससे पता चलता है कि ये सीट बीजेपी के लिए इस समय कितना महत्व रखती है. एक विधानसभा उपचुनाव में पीएम मोदी की दिलचस्पी कई सारे संकेत देती है.

केजरीवाल के लिए साख का सवाल
वैसे ये उपचुनाव केजरीवाल के भविष्य के लिए बेहद अहम है. दिल्ली में फरवरी 2015 में ऐतिहासिक जीत के बाद केजरीवाल की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी कोई चुनाव जीत नहीं पाई है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी का ही बागी विधायक बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है. यहां केजरीवाल ने जमकर प्रचार किया. पार्टी के प्रदेश प्रमुख और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने यहीं डेरा डाल लिया था.

VIDEO: बवाना उपचुनाव बना केजरीवाल की प्रतिष्ठा का सवाल
इससे पहले राजौरी गार्डन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई थी. ऐसे में सत्ता में रहकर अगर आम आदमी पार्टी बवाना उपचुनाव नहीं जीत पाई, तो वह घोषित तौर पर अलोकप्रिय हो जाएगी. बता दें कि 23 अगस्त को होने वाले बवाना उपचुनाव के लिए प्रचार अब थम चुका है. 28 अगस्त को इसका नतीजा घोषित किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com