नई दिल्ली:
कॉरपोरेट अफेयर मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल और उनके बेटे योगेश की खुदकुशी करने के बाद सनसनीखेज तथ्य सामने आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सुसाइड से 2 दिन पहले बीके बंसल के बेटे योगेश बंसल ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये के कालेधन की घोषणा की थी.
गौरतलब है कि योगेश ने अपने पिता बीके बंसल के साथ 27 सितंबर को अपने घर पर पंखे से लटकर जान दे दी थी. इससे पहले जुलाई में बीके बंसल को सीबीआई दवारा एक फॉर्मास्युटिकल कंपनी से रिश्वत लेने के आरोप में गिफ्तार किए जाने के बाद उनकी पत्नी और बेटी ने उसी फ्लैट पर मौत को गले लगा लिया था.
पूरे परिवार द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद जांचकर्ता सकते में आ गए थे. अब सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच में लगे हैं कि क्या अधिकारियों ने बंसल परिवार को पूछताछ के दौरान परेशान किया या नहीं, जैसा कि आरोप सुसाइड नोट में लगाया गया है.
इनकम टैक्स विभाग में योगेश ने अपनी जो आय घोषित की है उसके अनुसार परिवार को लगभग 1 करोड़ रुपये का भुगतान करना था जो उन्होंने घोषित नहीं किया था. सीबीआई अब जांच कर रही है कि कहीं यही वजह से तो पूरे परिवार के लिए खुदकुशी का कारण तो नहीं बनी. सीबीआई उस फुटेज की भी जांच कर रही है जिसमें बंसल को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनका बेटा योगेश और उनकी पत्नी बैंक के लॉकर के पास नज़र आ रहे हैं.
सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उस दिन डीके बंसल की पत्नी और बेटे योगेश बंसल ने 30 में से 19 लॉकर ऑपरेट किए. योगेश बंसल ने कथित रूप से सीबीआई को बताया था कि वह 1 करोड़ रुपये कालेधन की घोषणा स्कीम के तहत चुकाएगा. आत्महत्या करने से एक दिन पहले बंसल ने सीबीआई टीम को कालधन की घोषणा के दस्तावेज़ सौंपे थे. बंसल परिवार के खुदकुशी मामले की जांच कर रहे संयुक्त निदेशक आरपी अग्रवाल ने कहा कि इस मामले की जांच जल्द पूरी की जाएगी.
गौरतलब है कि योगेश ने अपने पिता बीके बंसल के साथ 27 सितंबर को अपने घर पर पंखे से लटकर जान दे दी थी. इससे पहले जुलाई में बीके बंसल को सीबीआई दवारा एक फॉर्मास्युटिकल कंपनी से रिश्वत लेने के आरोप में गिफ्तार किए जाने के बाद उनकी पत्नी और बेटी ने उसी फ्लैट पर मौत को गले लगा लिया था.
पूरे परिवार द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद जांचकर्ता सकते में आ गए थे. अब सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच में लगे हैं कि क्या अधिकारियों ने बंसल परिवार को पूछताछ के दौरान परेशान किया या नहीं, जैसा कि आरोप सुसाइड नोट में लगाया गया है.
इनकम टैक्स विभाग में योगेश ने अपनी जो आय घोषित की है उसके अनुसार परिवार को लगभग 1 करोड़ रुपये का भुगतान करना था जो उन्होंने घोषित नहीं किया था. सीबीआई अब जांच कर रही है कि कहीं यही वजह से तो पूरे परिवार के लिए खुदकुशी का कारण तो नहीं बनी. सीबीआई उस फुटेज की भी जांच कर रही है जिसमें बंसल को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनका बेटा योगेश और उनकी पत्नी बैंक के लॉकर के पास नज़र आ रहे हैं.
सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उस दिन डीके बंसल की पत्नी और बेटे योगेश बंसल ने 30 में से 19 लॉकर ऑपरेट किए. योगेश बंसल ने कथित रूप से सीबीआई को बताया था कि वह 1 करोड़ रुपये कालेधन की घोषणा स्कीम के तहत चुकाएगा. आत्महत्या करने से एक दिन पहले बंसल ने सीबीआई टीम को कालधन की घोषणा के दस्तावेज़ सौंपे थे. बंसल परिवार के खुदकुशी मामले की जांच कर रहे संयुक्त निदेशक आरपी अग्रवाल ने कहा कि इस मामले की जांच जल्द पूरी की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं