
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुसाइड से 2 दिन पहले योगेश ने 2.40 करोड़ रुपये के कालेधन की घोषणा की थी
पूरे परिवार द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद जांचकर्ता सकते में आ गए थे
आत्महत्या करने से एक दिन पहले बंसल ने सीबीआई टीम को दस्तावेज़ सौंपे थे
गौरतलब है कि योगेश ने अपने पिता बीके बंसल के साथ 27 सितंबर को अपने घर पर पंखे से लटकर जान दे दी थी. इससे पहले जुलाई में बीके बंसल को सीबीआई दवारा एक फॉर्मास्युटिकल कंपनी से रिश्वत लेने के आरोप में गिफ्तार किए जाने के बाद उनकी पत्नी और बेटी ने उसी फ्लैट पर मौत को गले लगा लिया था.
पूरे परिवार द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद जांचकर्ता सकते में आ गए थे. अब सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच में लगे हैं कि क्या अधिकारियों ने बंसल परिवार को पूछताछ के दौरान परेशान किया या नहीं, जैसा कि आरोप सुसाइड नोट में लगाया गया है.
इनकम टैक्स विभाग में योगेश ने अपनी जो आय घोषित की है उसके अनुसार परिवार को लगभग 1 करोड़ रुपये का भुगतान करना था जो उन्होंने घोषित नहीं किया था. सीबीआई अब जांच कर रही है कि कहीं यही वजह से तो पूरे परिवार के लिए खुदकुशी का कारण तो नहीं बनी. सीबीआई उस फुटेज की भी जांच कर रही है जिसमें बंसल को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनका बेटा योगेश और उनकी पत्नी बैंक के लॉकर के पास नज़र आ रहे हैं.
सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उस दिन डीके बंसल की पत्नी और बेटे योगेश बंसल ने 30 में से 19 लॉकर ऑपरेट किए. योगेश बंसल ने कथित रूप से सीबीआई को बताया था कि वह 1 करोड़ रुपये कालेधन की घोषणा स्कीम के तहत चुकाएगा. आत्महत्या करने से एक दिन पहले बंसल ने सीबीआई टीम को कालधन की घोषणा के दस्तावेज़ सौंपे थे. बंसल परिवार के खुदकुशी मामले की जांच कर रहे संयुक्त निदेशक आरपी अग्रवाल ने कहा कि इस मामले की जांच जल्द पूरी की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बंसल आत्महत्या केस, बंसल सुसाइड केस, महानिदेशक बीके बंसल, सीबीआई और बंसल परिवार, बंसल सुसाइड नोट, सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा, CBI Director Anil Sinha, BK Bansal Suicide Case, Yogesh Bans, BK Bansal, Bansal Suicide, CBI And Bansal, CCTV Footage, Bansal Family Suicide